Farah Khan की 35 लोगों के बीच हुई थी डिलीवरी, पुराने दिनों को याद कर कहा- Shah Rukh के आते ही मची थी भगदड़
शाह रुख खान की फिल्म इंडस्ट्री में यूं तो कइयों से दोस्ती हैंलेकिन कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान ने उनका रिश्ता 30 साल पुराना है। अब फराह ने अपना और शाह रुख का किस्सा साझा किया है जो उनकी डिलीवरी के दिन से जुड़ा हुआ है। फराह ने बताया कि 15 साल पहले जब मेरे डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुपरस्टार शाह रुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में कई सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी। 30 साल पहले इस फिल्म ने सेट पर दो जिगरी यार भी मिले।
जो आज तक साथ हैं। दोनों एक-दूसरे के हर सुख दुख में खड़े होते हैं। इसी बीच अब फराह खान ने शाह रुख को लेकर एक पुराना और मजेदार किस्सा शेयर किया है। जो उनकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan Smoking: मैच के बीच खुलेआम सिगरेट का कश लगाते नजर आए किंग खान, VIRAL VIDEO पर मचा बवाल
शाह रुख को देख मच गई थी भगदड़
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, फराह खान ने अपनी आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों को जन्म दिया था। डायरेक्टर ने अपनी डिलीवरी के दिन को याद करते हुए कहा कि, 15 साल पहले जब मेरे डिलीवरी जब हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे।
यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी तो शाह रुख मुझसे मिलने अस्पताल पहुंचा था और वहां भगदड़ मच गई। हर कोई उसे देखने आ रहा है। अस्पताल के मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए थे।