डायरेक्टर नीरज पांडे को क्यों बोलना पड़ा, मैं नहीं हूं वो आदमी
मुंबई के थिएटर में कुछ ऐसी घटना हुई कि डायरेक्टर नीरज पांडे के पास फोन आने लगे, जबकि उनका इससे कोई संबंध ही नहीं था।
नई दिल्ली। हाल ही में डायरेक्टर नीरज पांडे के लिए अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई। हुआ कुछ यूं कि मुंबई स्थित मल्टीप्लेक्स में एक व्यक्ति को बाहर निकाल दिया गया। कारण था कि वो राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हुआ था। मगर इस मसले की जानकारी के लिए फोन नीरज पांडे के पास आने लगे।
सिद्धार्थ ने बर्थडे पर आलिया संग केक के बदले काटा कुछ और
वो बोल-बोलकर थक गए कि वो आदमी मैं नहीं हूं। हालांकि बाद में उस शख्स को पुलिस ने पकड़ा तो पता लगा कि वो व्यक्ति तो कांदीवली का रहने वाला था। नीरज पांडे को 'ए वेडनसडे', 'बेबी' और 'स्पेशल 26' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
कट्रीना ने 'पशमीना' के लिए तुड़वाईं हड्डियां और दिया ये बलिदान
उनकी अगली बहुप्रतीक्षित फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनने वाली बायोपिक है। इसमें सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग अंतिम दौर में है। देखना दिलचस्प होगा कि आमतौर पर देशभक्ति से प्रेरित फिल्में बनाने वाले नीरज पांडे इस फिल्म को कैसे प्रेजेंट करते हैं।