Adipurush Teaser: आदिपुरुष का टीजर देख बौखलाए फैंस, सैफ अली खान को देखकर बोले- 'ये रावण है या खिलजी?'
Adipurush Teaser नवरात्रि के पावन मौके पर फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी किया गया है। फिल्म में प्रभास का भगवान राम वाला लुक जितना पसंद किया जा रहा है उतना ही सैफ अली खान के रावण लुक को क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Teaser: इस साल की वन ऑफ द मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदीपुरुष' का टीजर जारी होते ही सुर्खियों में आ गया है। प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान पहली बार लीक से हटकर कुछ अलग किरदार में नजर आएंगे। मगर टीजर में प्रभास और कृति सेनन को राम और सीता के रोल में जितना पसंद किया जा रहा है, सैफ अली खान को रावण के लुक में देख उतनी ही नाराजगी जाहिर की जा रही है। टीजर में दिखाए गए रावण के किरदार पर यूजर्स ने आपत्ति जताई है और सैफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, बल्कि फिल्म के वीएफएक्स भी ऑडियंस भी कुछ इम्प्रेस नहीं कर पाए। लोगों ने आदीपुरुष के मेकर्स को आड़े हाथ लेते हुए फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर 'सैफ' और 'डिसपाइंटिंग आदिपुरुष' ट्रेंड हो रहा है।
रावण या रिजवान!
ओम राउत के निर्देशन में बनी 'आदिपुरुष' की कहानी रामायण पर आधारित है। मेकर्स ने नवरात्रि के पवित्र मौके पर फिल्म के टीजर को रिलीज किया है। यह फिल्म पूरी तरह से इंडियन माइथोलॉजिकल है, जिसमें सैफ, लंकेश रावण नाम का रोल प्ले कर रहे हैं। लेकिन फैंस सैफ के लुक्स से संटुष्ट नहीं हैं। ट्रोलर्स का कहना है कि टीजर देख कर लगता है जैसे सैफ, रावण का नहीं बल्कि किसी मुगल शासक का रोल प्ले कर रहे हैं।
सैफ के लुक्स रावण से बिलकुल अलग मुगलों के किसी खूंखार शासक से इंस्पायर्ड नजर आ रहे हैं। सैफ के लुक्स को अल्लाउद्दीन खिलजी, रिजवान और कई मुस्लिम शासक नामों से जोड़ कर देखा जा रहा है।