Suriya 42: दिशा पाटनी 'सूर्या 42' का हिस्सा बन फूले नहीं समा रही हैं, तमिल सुपरस्टार सूर्या की बनेंगी हीरोइन
Disha Patani In Suriya 42 शुक्रवार को तमिल फिल्म सूर्या 42 का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव को शेयर किया है।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 09 Sep 2022 07:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेत्री दिशा पाटनी अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं। फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब एक्ट्रेस एक और बड़ी फिल्म का हिस्सा बन गई हैं। दिशा पाटनी दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार और नेशनल फिल्म अवॉर्ड विनर सूर्या के साथ फिल्म सूर्या 42 में नजर आएंगी। शुक्रवार को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। जिसने उम्मीद के मुताबिक आते ही धूम मचा दी। अब दिशा ने सूर्या 42 का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर की है।
दिशा पाटनी इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं और सातवें आसमान पर हैं। फिल्म को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए दिशा ने कहा, "मैं सूर्या सर और शिवा सर के साथ अपनी अगली फिल्म की घोषणा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इस तरह के एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है, जिसमें दर्शकों को सभी बड़े-से-बड़े तत्वों को बड़े पैमाने पर अनुभव करने के लिए मिलेगा है। इसके अलावा, मैं जो किरदार निभा रही हूं, वह भी काफी अनोखा है और मैं दर्शकों के सामने अपने पहले कभी न देखे गए अवतार को लाने के लिए भी एक्साइटेड हूं।"
सूर्या 42 का निर्माण स्टूडियो ग्रीन ज्ञानवेल राजा द्वारा किया जा रहा है और फिल्म का संगीत देवी श्री प्रसाद ने दिया है, जो पुष्पा द राइज का म्यूजिक देने के लिए जाने जाते हैं। सूर्या 42 में दिशा पटानी फीमेल लीड रोल में हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी वेत्री पलानीसामी कर रहे हैं, जिन्होंने अजित-स्टारर वीरम और वेदालम जैसी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग की थी।
दिशा पाटनी के वर्क फ्रंट की बात करें को उनके पास सूर्या 42 के अलावा करण जौहर की अगली फिल्म योद्धा भी है। दिशा के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना नजर आएंगी। योद्धा 11 नवंबर 2022 को रिलीज होगी। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म प्रोजेक्ट के में भी दिशा दिखाई देंगी।