Disha Patani Video: एयरपोर्ट चेकिंग के दौरान रोकी गईं दिशा पाटनी, इस वजह से सुरक्षाकर्मी ने नहीं दी एंट्री!
बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर अपने ग्लमैरस अंदाज को लेकर दिशा चर्चा का विषय बनती रहती हैं। इस बीच दिशा पाटनी का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें दिशा को एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सुरक्षाकर्मी ने दिशा को रोका है। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 11 Oct 2023 03:50 PM (IST)
एंटरटेनमेंटे डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें दिशा पाटनी का नाम जरूर शामिल होगा। अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिशा लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं। इस बीच दिशा पाटनी (Disha Patani) का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान दिशा पाटनी का रोका गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आइए जानते हैं किस वजह से वेलकम 3 (Welcome 3) एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर एंट्री देने में क्यों देरी हुई है।
इस वजह से आइए जानते हैं किस वजह एयरपोर्ट पर रोकी गईं दिशा पाटनी
आए दिन सेलेब्स को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है। इस दौरान तमाम फिल्मी सितारों की फोटो-वीडियो सामने आती रहती हैं। बुधवार को दिशा पाटनी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। इस मौके के एक लेटेस्ट वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एयरपोर्ट चेंकिग के दौरान दिशा को एंट्री लेने से रोका गया है। सीआईएसएफ (CISF) का एक सुरक्षाकर्मी एक्ट्रेस से कुछ जरूर कागजात के बारे में पूछता हुआ नजर आ रहा है, जिसे दिशा अपने मोबाइल में मौजूद फोटो के जरिए उन्हें दिखाती हुईं नजर आ रही है। इसके बाद वह सुरक्षाकर्मी उस कागजात का ऑरिजनल कॉपी देखने के लिए कहता,ये भी पढ़ें-आखिर क्यों हाथापाई पर उतर आई Disha Patani, बंद कमरे में फाइट का वीडियो हुआ वायरल
जिसको दिशा अपने बैग में खोजती हुई नजर आती हैं और अंत में अदाकारा उस सुरक्षाकर्मी को वह डायक्यूमेंट दिखा कर एयरपोर्ट में एंट्री लेती है। इस मामले में थोड़ा वक्त लगता है, जिसकी वजह से दिशा पाटनी को एयरपोर्ट पर एंट्री लेने में देरी हुई है।