Divya Dutta Films: जब ऋषि कपूर ने दिव्या दत्ता को कहा, 'काश तुम पहले इंडस्ट्री में आई होती'
Divya Dutta Films एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपनी फिल्मों और उनके रोल को लेकर बात की है। साथ ही बताया है कि वो किस तरह के रोल करना पसंद करती हैं।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Tue, 01 Sep 2020 01:30 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। अच्छे किरदार निभाने की ख्वाहिश हर कलाकार की होती है। कोई किरदार ऐसा होता है, जिसे निभाने का मन होता है, लेकिन वह किसी और को मिल जाता है। ऐसे में दुख तो होता है, लेकिन क्या कभी जलन की भावना मन में आती है? इस सवाल के जवाब में एक लाइव चैट के दौरान अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने कहा कि जलन तो नहीं होती, लेकिन कई बार लगता है कि काश वह रोल मुझे मिला होता।
लेकिन यह भावना हर उस किरदार के लिए होती है, जो फिल्में मेरी पसंदीदा हैं। मसलन कई ऐसी पुरानी फिल्में हैं, जैसे- मुगल-ए-आजम, सुजाता, मदर इंडिया के अलावा गुलजार साहब और ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में। काश मैं उनके दौर में अभिनेत्री बनी होती। एक बार मुझे ऋषि दा ने फोन किया था। पहले मुझे लगा कि कोई कॉल पर मेरे साथ मजाक कर रहा है। लेकिन वह ऋषि दा की ही कॉल थी। उन्होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया था। उनकी तबियत उन दिनों ठीक नहीं थी। जब मैं उनसे मिलने पहुंची तो हमने एक घंटे तक बातें कीं।
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'उन्होंने मुझसे कहा कि काश तुम बीस साल पहले इस इंडस्ट्री में आई होती, तो मैं तुम्हारे साथ बहुत सारा काम करता। यह बात मेरे जहन में रह गई। हालांकि उन फिल्मों में से किसी का हिस्सा बनना तो मुश्किल है। लेकिन मैं मदर इंडिया जैसी एक फिल्म कर रही हूं।' बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म राम सिंह चार्ली में नज़र आने वाली हैं। फिल्म 28 अगस्त को सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कुमुद मिश्रा मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म सर्कस जैसे दिलचस्प मुद्दे पर आधारित है।
बता दें कि दिव्या दत्ता ने दत्ता ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म इश्क में जीना इश्क में मरना फिल्म की। दत्ता को 1995 में अपने करियर की पहली बतौर लीड फिल्म सलमान खान के अपोजिट वीरगति मिली थी। यह फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसके बाद दिव्या ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर कई फिल्मों में काम किया।