Move to Jagran APP

फिर टॉप पर पहुंचा 'दीया और बाती', जानिए टॉप सीरियलों की रेटिंग

किसी टेलिवीजन शो की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग पर निर्भर करती है। काफी उतार चढ़ाव के बीच स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘दीया

By rohitEdited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 02:07 PM (IST)
Hero Image
नई दिल्‍ली। किसी टेलिवीजन शो की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग पर निर्भर करती है। काफी उतार चढ़ाव के बीच स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘दीया और बाती हम’ ने एक बार फिर पहली पोजिशन को हासिल कर लिया है। इसने एकता कपूर की सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को पीछे ढकेल दिया है। उधर 'झलक दिखला जा-7’ का फिनाले भी टॉप टेन की लिस्ट में शामिल है। जिसने कबूल है को इस लिस्ट से बाहर किया है। हालांकि यह रियेलिटी शो अब समाप्त हो चुका है।

वैसे बहुत से ऐसे लोकप्रिय सीरियल और शो हैं जिनकी कुछ महीने पहले अच्छी रेटिंग थी अब इस टीआरपी लिस्ट से बाहर चुके हैं। इंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय चैनल सोनी का एक भी कार्य़क्रम टॉप टेन में नहीं है। उम्मीद है नया सीरियल ‘हमसफर’ और ‘इतनी सी खुशी’ उनकी टीआरपी और जीआरपी रेटिंग को आगे ले जाएगी।

टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो

दीया और बाती हम :- 3.8

कुमकुम भाग्य :- 3.7

जोधा अकबर :- 3.6

साथ निभाना साथिया, जमाई राजा :- 3.3

ये रिश्ता क्या कहलाता है :- 3.0

ससुराल सिमर का, कॉमेडी नाइट विद कपिल और तारक मेहता का उटला चश्मा :- 2.9

झलक दिखला जा 7 फिनाले: 2.8

टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह की सबसे कमजोर रैंक

जीटीवी का नया शो ‘बंधन’ :- 2.1

कलर्स का नया शो ‘उडान’ :- 2.5

सोनी का नया शो ‘हम है ना’ :- 1 टीवीआर से नीचे

जीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्स

स्टार प्लस: 274

जीटीवी: 209

कलर्स: 195

लाइफ ओके: 139

सब टीवी: 127

सोनी: 125

पढ़ें: इस अभिनेत्री से शादी करेंगे दीया और बाती के सूरज

पढ़ें: दीया और बाती के सेट पर हुआ हादसा