फिर टॉप पर पहुंचा 'दीया और बाती', जानिए टॉप सीरियलों की रेटिंग
किसी टेलिवीजन शो की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग पर निर्भर करती है। काफी उतार चढ़ाव के बीच स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘दीया
By rohitEdited By: Updated: Mon, 29 Sep 2014 02:07 PM (IST)
नई दिल्ली। किसी टेलिवीजन शो की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग पर निर्भर करती है। काफी उतार चढ़ाव के बीच स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले सीरियल ‘दीया और बाती हम’ ने एक बार फिर पहली पोजिशन को हासिल कर लिया है। इसने एकता कपूर की सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ को पीछे ढकेल दिया है। उधर 'झलक दिखला जा-7’ का फिनाले भी टॉप टेन की लिस्ट में शामिल है। जिसने कबूल है को इस लिस्ट से बाहर किया है। हालांकि यह रियेलिटी शो अब समाप्त हो चुका है।
वैसे बहुत से ऐसे लोकप्रिय सीरियल और शो हैं जिनकी कुछ महीने पहले अच्छी रेटिंग थी अब इस टीआरपी लिस्ट से बाहर चुके हैं। इंटरटेनमेंट की दुनिया का सबसे बड़ा भारतीय चैनल सोनी का एक भी कार्य़क्रम टॉप टेन में नहीं है। उम्मीद है नया सीरियल ‘हमसफर’ और ‘इतनी सी खुशी’ उनकी टीआरपी और जीआरपी रेटिंग को आगे ले जाएगी।टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो
दीया और बाती हम :- 3.8कुमकुम भाग्य :- 3.7
जोधा अकबर :- 3.6साथ निभाना साथिया, जमाई राजा :- 3.3ये रिश्ता क्या कहलाता है :- 3.0ससुराल सिमर का, कॉमेडी नाइट विद कपिल और तारक मेहता का उटला चश्मा :- 2.9झलक दिखला जा 7 फिनाले: 2.8टीवीआर (टेलिवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह की सबसे कमजोर रैंकजीटीवी का नया शो ‘बंधन’ :- 2.1कलर्स का नया शो ‘उडान’ :- 2.5सोनी का नया शो ‘हम है ना’ :- 1 टीवीआर से नीचेजीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्सस्टार प्लस: 274जीटीवी: 209कलर्स: 195लाइफ ओके: 139सब टीवी: 127सोनी: 125पढ़ें: इस अभिनेत्री से शादी करेंगे दीया और बाती के सूरजपढ़ें: दीया और बाती के सेट पर हुआ हादसा