Kriti Sanon का अपने रिश्तेदारों से मिलकर खौल उठता था खून, छोटी बहन नूपुर के साथ करते थे गलत बर्ताव?
बाहरी दुनिया से आकर फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) ने काफी मेहनत की है। बतौर एक्ट्रेस सफलता पाने के बाद वह फिल्म दो पत्ती से निर्माता की कुर्सी संभाल रही हैं। हाल ही में कृति ने अपनी सफलता पर तो बात की ही लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अपने रिश्तेदारों से मिलकर उनका दिमाग क्यों खराब होता था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन की फिल्म 'दो पत्ती' फाइनली नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो चुकी है। ये फिल्म कृति सेनन के बेहद ही स्पेशल है, क्योंकि वह मूवी में सिर्फ अभिनय नहीं कर रही हैं, बल्कि बतौर निर्माता ये उनकी पहली फिल्म है। शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म कृति के साथ काजोल और शहीर शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आए।
ये एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है, जिसकी कहानी दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। कृति सेनन की असल जिंदगी में भी एक छोटी बहन हैं नूपुर सेनन। वह भी कृति सेनन की तरह ही एक्टिंग में अपना करियर बना रही हैं।
हाल ही में कृति सेनन ने बताया कि जब वह अपने रिश्तेदारों से मिलती थीं,तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता था, ऐसा क्यों होता था, इसके पीछे की वजह भी 'दो पत्ती' एक्ट्रेस ने बताई।
रिश्तेदारों से मिलकर कृति सेनन को लगता था इस बात का बुरा
'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति सेनन ने बताया कि उनके एक्ट्रेस बनने के बाद किस तरह से उन्हें और नुपूर को रिश्तेदार अलग-अलग तरह से ट्रीट करते थे। उनकी ऐसी हरकत से वह बेहद परेशान भी होती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब भी हम उनके घर जाते थे, वह हम दोनों को अलग-अलग ट्रीट करते थे। वह मुझे और नूपुर को बर्थडे विश भी अलग-अलग तरीके से ही करते थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर का Kriti Sanon के गाने 'अखियां दे कोल' पर फूटा गुस्सा, क्यों निकाली भड़ास?
मुझे लगता है कि ये बहुत ही ज्यादा बचकाना बर्ताव है किसी की तरफ उनका। नूपुर मेरी छोटी बहन जरूर है, लेकिन वह बहुत ही मैच्योर और स्ट्रांग है। वह सभी चीजों को बहुत ही अच्छी तरह से हैंडल करती है। अगर उसे कोई चीज बुरी लग भी जाए, तो भी वह उसे कभी अपने चेहरे पर नहीं आने देती है"।