Move to Jagran APP

SS Rajamouli पर बनी डॉक्यूमेंट्री इस दिन होगी रिलीज, खुशी से झूम उठे फैंस, बोले- इंडियन सिनेमा के महान फिल्ममेकर

साउथ सिनेमा के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के काम की तारीफ बॉलीवुड की ऑडियंस भी खूब करती है। उनकी फिल्म आरआरआर ऑस्कर जीत चुकी है। इसके पहले बाहुबली फिल्म से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाई थी। अब एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री रिलीज होगी जिसकी रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फैंस को एसएस राजामौली की रियल लाइफ की झलक जल्द देखने को मिलेगी।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 06 Jul 2024 12:24 PM (IST)
Hero Image
डायरेक्टर एसएस राजामौली. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एसएस राजामौली का नाम इंडियन सिनेमा में बड़े ही सम्मान के साथ लिया जाता है। ऑडियंस को बाहुबली और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले एसएस राजामौली अगली कौन सी फिल्म बनाएंगे, इसका उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोगों को एक से बढ़कर एक धांसू एक्शन वाली फिल्में देने वाले एसएस राजामौली पर अब एक फिल्म बनेगी।

एसएस राजामौली की रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इंडियन सिनेमा के नामी फिल्ममेकर माने जाते हैं। लोगों को लार्जर देन लाइफ वाले विजुअल्स के साथ सिनेमाटोग्राफी एक्सपीरियंस देने वाले राजामौली की असल लाइफ की झलक दिखाई जाएगी। दरअसल, यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म होगी। नेटफ्लिक्स ने दिग्गज डायरेक्टर की बायोग्राफी का एलान किया है। इसी के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इसे लेकर फैंस में अलग ही उत्साह है।

यह भी पढ़ें: SS Rajamouli नहीं, बॉलीवुड के इस दिग्गज डायरेक्टर ने प्रभास की Kalki 2898 AD से किया एक्टिंग डेब्यू

इस दिन रिलीज होगी डॉक्यूमेंट्री

राजामौली की बायोग्राफी में उनकी जिंदगी के कई एरिया को कवर किया जाएगा। खासकर फिल्मी दुनिया से एक डायरेक्टर के तौर पर उनकी जिंदगी को विस्तार से दिखाया जाएगा। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली

इस डॉक्यूमेंट्री का नाम मॉडर्न मास्टर्स: एस एस राजामौली है। ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म 2 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

राणा दग्गुबाती ने किया ये कमेंट

एसएस राजामौली पर डॉक्यूमेंट्री के एलान के बाद से फैंस में खुशी का माहौल है। न सिर्फ आम लोगों ने, बल्कि सेलेब्स ने भी खुशी जताई है। 'बाहुबली' में भल्लालदेव का रोल करने वाले राणा दग्गुबाती ने फायर इमोजी के साथ कमेंट किया, 'माय मास्टर।' इसी तरह फैंस ने भी एसएस राजामौली की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।

एक ने लिखा, 'इन्होंने बहुत सारी फैंटैस्टिक फिल्में की हैं, लेकिन मेरी सबसे पसंदीदा है एगा! क्या कमाल की और खूबसूरत फिल्म है।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'इंडियन सिनेमा के ग्रेटेस्ट फिल्ममेकर्स में से एक।

यह भी पढ़ें: SS Rajamouli की इस फिल्म में हुई पृथ्वीराज सुकुमारन की एंट्री, विलेन की भूमिका में आएंगे नजर