Move to Jagran APP

Double Role Debut Movies: कब हुई शुरुआत, कैसे होती है शूटिंग, जानिए बॉलीवुड में 'डबल रोल' की फुल डिटेल्स?

Double Role In Bollywood चेहरा एक किरदार डबल फिल्मों में कुछ इसी तरह डबल रोल की परिभाषा दी जाती है। हिंदी सिनेमा में डबल रोल का चलन काफी पुराना है। इसको लेकर कई दिलचस्प तथ्य मौजूद हैं। ऐसे में आज इस लेख में इंडस्ट्री में डबल रोल के इतिहास और शूटिंग से लेकर अन्य सारी डिटेल्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 01 Feb 2024 08:32 PM (IST)
Hero Image
फिल्मों में डबल रोल को लेकर जानिए सब कुछ (Photo Credit-Jagran)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bollywood Movies in Double Roles: एक टिकट में डबल मजा वाला कथन सिनेमा जगत में डबल रोल के उदाहरण के लिए एक दम फिट बैठता है। देवानंद की हम दोनों, नरगिस की अनहोनी और दिलीप कुमार साहब की राम और श्माम जैसी कई फिल्मों में डबल रोल के माध्यम से दर्शकों का लंबे अरसे से भरपूर मनोरंजन होता आ रहा है। एक अभिनेता को मूवी में दोहरी भूमिका निभाते हुए देखना भी फैंस के लिए किसी स्पेशल ट्रीट से कम नहीं होता है।

जब भी बात डबल रोल की जाती है कि कई सारे सवाल जहन में उमड़ने लगते हैं कि इसकी शुरुआत कब हुई, कैसे फिल्मों में डबल रोल सीन शूट किए जाते हैं और कौन सा वो कलाकार है, जिसने अपने फिल्मी करियर में सबसे ज्यादा बार मूवीज में डबल रोल प्ले किया। इन तमाम सवालों के जवाब आज हम आपको इस लेख के जरिए देने जा रहे हैं। ऐसे आइए जानते हैं कि बॉलीवुड में डबल रोल कॉन्सेप्ट का इतिहास कितना पुरान है।

इंडस्ट्री में कब हुई डबल रोल की शुरुआत

फिल्मों में दोहरी भूमिका के किरदार को बड़े पर्दे पर उतारने का जनक अगर किसी को कहा जाता है तो दिग्गज फिल्ममेकर दादा साहेब फाल्के थे। आजाद भारत से पहले सन 1917 में उन्होंने एक मूक फिल्म बनाई, जिसका नाम लंका दहन था। इस मूवी में पहली बार डबल रोल देखने को मिला।

खास बात ये थी इस फिल्म के अभिनेता अन्ना सांलुके ने भगवान राम और मां सीता की दोहरी भूमिका को निभाया था। इस तरह से लंका दहन वो पहली फिल्म है, जिसमें अभिनेता का डबल रोल मौजूद रहा और अन्ना सांलुके वो पहले कलाकार बने जिन्होंने इसे अदा किया।

पहले कैसे होती थी डबल रोल सीन्स की शूटिंग

फिल्मों में डबल रोल की शूटिंग एक दिलचस्प सवाल माना जाता है। इसके पीछे की कहानी भी काफी रोचक है। पुराने दौर में दोहरी भूमिका वाले सीन को शूट करने के लिए किरदार को सिंगल फ्रेम वाइज शूट किया जाता है। इसके बाद उसी फ्रेम के साथ दूसरे एंगल से फिल्माया जाता है।

इसके बाद असली काम एडिटिंग का होता है। फ्रेम के बाद फ्रेम को सेट कर के एडिटिंग के जरिए डबल रोल सीन को सेट किया जाता है। इतना ही नहीं सेट पर इसके लिए स्पेशल मार्किंग भी जाती है ताकि सीन की कंटिन्यूटी में कोई अंतर न देखने को मिले। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस तरह के दृश्य के लिए लिमिटेड फ्रेमिंग और एंगल रखे जाते थे।

ये भी पढ़ें- 31 साल पहले आई Jackie Shroff आखिरी 'सोलो-हिट', 'खलनायक' के बाद इस फिल्म से छोड़ी छाप

आधुनिक सिनेमा में बदला दोहरी भूमिका का तरीका

गुजरे दौर के बाद सिनेमा जगत में काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। तकनीकि के आधार पर सबसे बड़ा अतंर पैदा हुआ है और खासतौर पर विजुएल स्पेशल इफेक्ट्स। जी हां वीएफएक्स के चलन ने फिल्मों में डबल रोल की प्रक्रिया को और भी अधिक वास्तविकता की पृष्टभूमि पर खरा उतरा है।

वीएफएक्स के जरिए अब दोहरी भूमिका को अलग-अलग फ्रेम और एंगल के साथ पेश किया जाता है, जो देखने में एक दम से रियल लगता है। इसे तैयार करने के लिए किसी भी शख्स के चहरे पर किरदार की फ्रेमिंग कर के आसानी से एडिट किया जा सकता है। उदाहरण के लिए आप शाह रुख खान की फिल्म जवान का नाम ले सकते हैं।

बॉडी डबल ने पैदा किया बड़ा अंतर

चूंकि आज के दौर में ये हर कोई जानता है कि फिल्मों में बड़े-बड़े कलाकार अपने एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए बॉडी डबल की मदद लेते हैं। लेकिन इसमें कोई दोहराए नहीं है कि अभिनेता की तरफ हल्की-फुल्का दिखने वाले शख्स को डबल रोल के लिए कारगार मान लिया जाता है।

जैसे अगर कोई डबल रोल वाली किरदारों के बीच कोई फाइट सीन दिखाया जाए तो उसमें बॉडी डबल को रख कर इसे शूट किया जा सकता है। या फिर गले लगाने वाले सीन के लिए बॉडी डबल काफी असरदार साबित होते हैं।

FAQ:-

- किस एक्टर ने निभाया पहली बार डबल रोल

अन्ना सांलुके

- कौन सी फिल्म से शुरू हो दोहरी भूमिका का चलन

लंका दहन, 1917

- इस एक्टर के नाम सबसे अधिक डबल रोल वाली फिल्में

मिथुन चक्रवर्ती-18

-हालिया डबल रोल वाली फिल्म

शाह रुख खान, जवान

-दोहरी भूमिका में किस कलाकार की सबसे अधिक हिट

अमिताभ बच्चन

- फिल्मों में डबल रोल का जनक किसे कहा जाता है

दादा साहेब फाल्के

- समय के साथ कैसे बदल डबल रोल की सीन्स का स्तर

एडिटिंग, वीएफएक्स

इन अभिनेताओं ने सबसे अधिक बार मूवी में प्ले किए डबल रोल

बात जब फिल्मों में सबसे अधिक बार डबल रोल की भूमिकों को अदा करने की जाए तो उसमें दिग्गज फिल्म कलाकार मिथुन चक्रवर्ती का नाम टॉप पर काबिज रहता है। अपने फिल्मी करियर के दौरान उन्होंने परमात्मा और आमने-सामने जैसी कई मूवीज में दोहरी भूमिका निभाकर फैंस का दिल जीता।

उनके अलावा अन्य सेलेब्स के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि दोहरी भूमिका में अगर किसी कलाकार ने सबसे अधिक हिट मूवीज दी हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं।

नोट- तस्वीर में दिए गए फिल्मी सितारों के जरिए निभाए गए डबल रोल की संख्या में फेरबदल देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Betaab: 40 साल पहले भी सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, फिल्म के टाइटल पर पड़ा कश्मीर की इस घाटी का नाम