Drishyam 2: डायरेक्टर बनने से पहले कोई था प्रोड्यूसर तो कोई कोरियोग्राफर, पहली ही फिल्म से मचाया बवाल
बॉलीवुड में अपने कदम जमाने के लिए एक्टर्स प्रोड्यूसर्स कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं। कोई पहली ही फिल्म से हिट हो जाता है तो किसी को वर्षों की मेहनत के बाद मुकाम मिलता है। इस बीच कुछ ऐसे भी होते हैं जो बाद में करियर स्विच कर लेते हैं।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 07:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी गिनती आज के टॉप मोस्ट डायरेक्टर्स में होती है। लेकिन इनमें से कई ऐसे हैं, जो शुरुआत से डायरेक्शन की दुनिया में एक्टिव नहीं थे, बल्कि बाद में किसी कारण डायरेकशन की दुनिया को अपना करियर चुना। इनमें से एक हैं बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ रही 'दृश्यम 2', जिसके डायरेक्टर हैं अभिषेक पाठक। इसी के साथ इंडस्ट्री के और भी डायरेक्टर्स हैं, जिन्होंने निर्देशक बनने से पहले किसी और तरह से अपने करियर की शुरुआत की थी।
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों 'दृश्यम 2' के ही चर्चे हैं। फिल्म ने रिलीज होने के तीन दिन के अंदर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म की कहानी से लेकर निर्देशन तक की तारीफ हो रही है, जिसका श्रेय अभिषेक पाठक को दिया जा रहा है। हालांकि, यह उनकी पहली डायरेक्ट की गई मूवी नहीं है। निर्देशन की दुनिया में उन्होंने पहला कदम 2019 में फिल्म 'उजड़ा चमन' से रखा था। फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन किया था, लेकिन बतौर निर्देशक अभिषेक पाठक के काम को सराहा गया था।
डायरेक्टर बनने से पहले अभिषेक पाठक प्रोड्यूसर थे। उन्होंने फिल्म निर्माण करियर की शुरुआत लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा' से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने 'प्यार का पंचनामा 2' जैसी ब्लॉक बस्टर मूवी को भी प्रोड्यूस किया।
अरबाज खान
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज ने 2012 में चर्चित फिल्म दबंग सीरीज के दूसरे पार्ट से डायरेक्शन की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसके पहले वह जाने माने अभिनेता और प्रोड्यूसर रहे हैं। अरबाज ने 'दबंग' फिल्म में बतौर निर्माता काम किया था। इसके अलावा सोनम कपूर की 'डौली की डोली' को भी अरबाज ने ही प्रोड्यूस किया है। लेकिन जानी मानी फिल्मी फैमिली से आने वाले अरबाज ने शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी।जी हां, अरबाज खान, महेश भट्ट की कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। उन्होंने 'जुल्म', 'कब्जा' और 'आवारगी' में असिस्टेंट डायरेक्टर बन कर काम किया था। इसके बाद एक्टिंग, प्रोडक्शन और फिर फिल्में डायरेक्ट करने में हाथ आजमाया। हालांकि, डायरेक्टर बनने के बाद भी अरबाज खान ने एक्टिंग करना नहीं छोड़ा है। सोनी लिव पर दिखाए जाने वाले वेब शो 'तनाव' में उन्हें एक्टिंग करते देखा जा सकता है।