Move to Jagran APP

Dunki: Anil Grover ने किया खुलासा, बताया- सेट पर को-स्टार्स के साथ कैसे रहते हैं Shah Rukh Khan

21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई राजकुमार हिरानी की डंकी को सिनेमाघरों में 6 दिन पूरे हो गए हैं। ऐसे में अगर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। वहीं फिल्म में बल्ली का किरदार निभा रहे अनिल ग्रोवर ने अब फिल्म और इसकी कास्ट से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं।

By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Wed, 27 Dec 2023 09:38 AM (IST)
Hero Image
अनिल ग्रोवर ने शेयर किया किस्सा (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस कर रही है। क्रिटिक्स से लेकर ऑडियंस तक हर किसी से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी में शाह रुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बमन ईरानी और सुनील ग्रोवर के भाई एक्टर अनिल ग्रोवर नजर आ रहे हैं। अब एक इंटरव्यू में अनिल ग्रोवर ने किंग खान और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करने पर बात की है।

अनिल ग्रोवर ने शेयर किया किस्सा

हाल ही में न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान, अनिल ग्रोवर ने डंकी में शॉर्टलिस्ट होने और शाह रुख खान, विक्की कौशल संग काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है। अनिल ने शेयर किया कि 'जब मुझे पहली बार कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस से फोन आया कि मुझे इस किरदार के लिए चुना गया है, तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। इस पर विश्वास करने में मुझे थोड़ा समय लगा'।

यह भी पढ़ें: Dunki Day 6 Box Office Collection: धड़ाम से गिरा 'डंकी' का कलेक्शन, छठे दिन की कमाई रही महज इतनी

उन्होंने बताया कि 'पहले मैंने बुग्गू के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था। फिर मुझे बल्ली के लिए भी ऑडिशन देने के लिए कहा गया। फिर, कुछ दौर के ऑडिशन और लुक टेस्ट के बाद, मैं बल्ली के रूप में सामने आया। मुझे राजू सर से 'जादू की झप्पी' मिली और यह सब वहीं से शुरू हुआ'।

शाह रुख के लिए कही ये बात

शाह रुख खान के साथ काम करने को लेकर अनिल ग्रोवर ने कहा कि 'सुपरस्टार अपने को-स्टार्स के साथ इतना अच्छा व्यवहार करते हैं कि कई बार यह अविश्वसनीय लगता है'। ऐसा ही एक वाकया याद करते हुए उन्होंने बताया कि 'एक सीन था, जब मुझे जमीन पर गिरना था और मैं चोट खाए बिना ऐसा नहीं कर पाता।

इसलिए, उन्होंने (शाह रुख) अपनी टीम को बुलाया और बीनबैग की व्यवस्था की। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने मुझे नीपैड पहनने में भी मदद की ताकि जमीन पर मेरी लैंडिंग सुरक्षित रहे। मैंने मन में सोचा इतने बड़े आदमी को क्या जरूरी है ये सब करने की वो भी अपना काम छोड़ के'।

शानदार इंसान हैं विक्की

विक्की कौशल के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा कि 'उनके साथ काम करना एक रत्न है। वह एक सच्चा पंजाबी है और एक शानदार इंसान है। उनसे, उनकी कला से और उनकी यात्रा से सीखने के लिए बहुत कुछ है'।

यह भी पढ़ें: Dunki की मुंबई में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, Shah Rukh Khan की फिल्म देखेंगे अलग-अलग देशों के वाणिज्य दूतावास