लगातार 7 फ्लॉप के बाद चमकी Sanjay Dutt की किस्मत, Rajkumar Hirani की इस मूवी ने बचाया संजू बाबा का करियर
Munna Bhai M.B.B.S बॉलीवुड के दमदार कलाकार संजय दत्त किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में संजय की 20 साल पहले आई सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस के बारे में जिक्र किया जाएगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे किस तरह से डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस संजू बाबा के लिए वरदान बनी।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 19 Dec 2023 04:09 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rajkumar Hirani Munna Bhai M.B.B.S: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार कलाकारों के सूची में संजय दत्त का नाम जरूर शामिल होगा। 19 दिसंबर की तारीख एक्टर के करियर के लिए बेहद खास है। इस दिन संजू बाबा की ब्लॉकबस्टर मूवी मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' संजय दत्त की सबसे बेहतरीन फिल्मों से एक रही। आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' के बारे में चर्चा की जाएगी।
'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' ने बचाया संजय दत्त का करियर
19 दिसंबर साल 2003 में संजय दत्त की 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म से पहले संजय दत्त की लगातार 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। जिनमें एक और एक ग्यारह, कांटे, अनर्थ, हथियार, मैंने दिल तुझको दिया, हम किसी से कम नहीं और पिताह जैसे फिल्मों के नाम शामिल हैं।
ऐसे में 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' में राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई का रोल संजय को देकर उनकी सोई किस्मत जगा दी। आलम ये रहा कि 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई।
संजय दत्त की 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' ने बनाया रिकॉर्ड
फिल्म 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी के बदौलत फैंस के दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ी। इस मूवी से जुड़ी बड़ी जानकारी देते हुए बता दें कि संजय दत्त की 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' 25 सप्ताह तक सिनेमाघरों में चली।
खास बात ये है कि 2000 के दशक के बाद इतने समय तक थिएटर में चलने वाली 8 फिल्मों में 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस' का नाम भी शामिल है।ये भी पढ़ें- Dhoom के लिए जॉन अब्राहम नहीं थे पहली पसंद, फिल्म में इस्तेमाल हुईं ये सुपर बाइक्स