Dunki OTT Release: ओटीटी पर रिलीज को तैयार शाह रुख खान की 'डंकी', जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम?
Dunki OTT Release पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) के बाद शाह रुख खान ( Shah Rukh Khan) के फैंस डंकी की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए अब 2 महीने हो गए हैं। ऐसे में डंकी के ओटीटी स्ट्रीमिंग की तारीख नजदीक आ गई है यानी फिल्म फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी साल 2023 के अंत में रिलीज हुई। बीते साल शाह रुख खान ने बैक-टू- बैक तीन हिट फिल्में दीं। इनमें सबसे पहले पठान, बाद में जवान और साल के अंत में डंकी ने थिएटर्स में दस्तक दी। हालांकि, बिजनेस के मामले में डंकी कहीं पीछे छूट गई।
पठान और जवान दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई। वहीं, डंकी 500 करोड़ के करीब ही कमाई कर पाई।
यह भी पढ़ें- Dunki Box Office Day 11: जवान- पठान वाला जादू नहीं चला पाए शाह रुख खान, बॉक्स ऑफिस पर रेंगने को मजबूर 'डंकी'
कब होगी स्ट्रीम होगी फिल्म ?
पठान और जवान के बाद शाह रुख खान के फैंस डंकी की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए अब 2 महीने हो गए हैं। ऐसे में डंकी के ओटीटी स्ट्रीमिंग की तारीख नजदीक आ गई है यानी फिल्म फरवरी में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
कब और कहां रिलीज होगी डंकी ?
शाह रुख खान के फैंस के लिए डंकी की ओटीटी रिलीज बेहद खास है। इस फिल्म एक्टर ने जवान और पठान से हटकर किरदार निभाया है। रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के ओटीटी राइट्स जियो सिनेमा के खाते में आए है। खबर के मुताबिक, डंकी 16 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।यह भी पढ़ें- Dunki Box Office Day 12: शाह रुख खान की 'डंकी' को मिली थोड़ी राहत, 200 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म