Pathaan: 'मैं- अकबर, जॉन- एंथोनी तो दीपिका- अमर...', भावनाएं आहत करने वाले आरोपों पर शाह रुख का दो टूक जवाब
Pathaan Press Conference शाह रुख खान की फिल्म पठान अपने रिलीज के पहले से ही विवाद देख रही है लेकिन फिल्म की सफलता ने हर किसी की बोलती बंद कर दी है। अब किंग खान ने भी फिल्म को लेकर मीडिया से बात की है।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 30 Jan 2023 09:17 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Press Conference: शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान आते ही सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म ने रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही छप्पर फाड़ कमाई कर ली है। पठान की सक्सेस के बाद अब फिल्म की टीम सेलिब्रेशन का मजा ले रही है। इस बीच पठान की कास्ट ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जहां सभी ने फैंस का शुक्रिया अदा किया और पठान को लेकर कई मजेदार खुलासे किए।
यह भी पढ़ें- Pathaan के कॉन्फ्रेंस पर शाह रुख खान ने रिवील की 'फाइटर' की कहानी, ऋतिक रोशन नहीं ये स्टार है फिल्म का हीरो
हम प्यार बांटने के लिए फिल्में बनाते हैं
रिलीज से पहले पठान को लेकर काफी बवाल देखने को मिला था और भावनाएं आहत करने के आरोप लगे थे। इसपर शाह रुख खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल जीतने वाली बात कही है। उन्होंने कहा, "जब भी हम फिल्में बनाते हैं, तो हमारा मकसद प्यार और अपनापन बांटना होता है। चाहे हम नेगेटिव किरदार ही क्यों न निभा रहे हो, फिल्म में कुछ भी कह रहे हो, हमारा इरादा किसी की भी भावनाओं को आहत करने का नहीं होता। फिल्म को एंटरटेनमेंट तक ही सीमित रखना चाहिए...इसे ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं और बस प्यार बांटना चाहते हैं।"हम अमर, अकबर और एंथोनी हैं
शाह रुख ने आगे कहा, "दीपिका अमर हैं, मैं अकबर हूं, जॉन एंथोनी है। हम सिनेमा के अमर, अकबर और एंथोनी हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और इसलिए फिल्में बनाते हैं और इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। जब हम अपनी कहानी बता रहे हैं होते हैं तो हम किसी का मजाक नहीं उड़ा रहे होते हैं। हम बस उस भाषा का इस्तेमाल कर रहे होते है जो यंग जेनरेशन आराम से बोल सके।"
View this post on Instagram
पठान पर लगा भावनाएं आहत करने का आरोप
पठान की रिलीज के पहले ही मेकर्स को कई विरोधों का सामना करना पड़ा था। फिल्म के पहला पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग उठने लगी थी। वहीं, पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर बवाल इतना बढ़ गया कि फिल्म की रिलीज पर संकट के बादल मंडराने लगे। पठान को लेकर कुछ समुदायों ने कहा था कि उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।Pathaan Bromance: Shah Rukh Khan plants kiss on John Abraham's cheek
Read @ANI Story | https://t.co/0ZFJchD9Nv#Pathaan #ShahRukhKhan #JohnAbraham #SRK #Bollywood pic.twitter.com/IbZvbRmRAZ
— ANI Digital (@ani_digital) January 30, 2023