Dussehra 2022: कंगना रनोट ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कर कहा, 'क्षत्रिय कर्म करने वालों को विजयी भव'
Dussehra 2022 कंगना रनोट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ व्यापार करती है। अब उन्होंने दशहरा के अवसर पर शस्त्र पूजन की तस्वीरें शेयर की है। इसमें उन्हें जवानों के साथ फोटो खिंचाते हुए भी देखा जा सकता है।
By Jagran NewsEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 05 Oct 2022 01:38 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Dussehra 2022: कंगना रनोट ने विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन किया है। इसके बाद वह सेना के जवानों के साथ फोटो खिंचाती नजर आ रही है। वहीं पीछे तस्वीर में राइफल भी नजर आ रही है। तीसरी फोटो में वह जमीन पर बैठी हुई है और उनके पीछे सेना के जवान वर्दी में नजर आ रहे हैं।
कंगना रनोट ने विजयादशमी के दिन घर पर शस्त्र पूजा की है
कंगना रनोट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, 'आज विजयादशमी के दिन घर पर शस्त्र पूजा की कुछ तस्वीरें, जो देश की रक्षा करते हैं ईश्वर उनकी रक्षा करें। धर्म से आप चाहे कोई भी हो लेकिन जो कर्म से क्षत्रिय हैं उन सब को विजयादशमी पर सिर्फ एक ही संदेश विजयी भव।' कंगना रनोट ने इस अवसर पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखी है और बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
यह भी पढ़ें: Adipurush Teaser Reaction: बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव है आदिपुरुष, रिएक्शन में जय श्री राम की गूंज
भारतवर्ष विजयादशमी और शस्त्र पूजन का त्यौहार मना रहा है
गौरतलब है कि भारतवर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ विजयादशमी और शस्त्र पूजन का त्यौहार मना रहा है। विजयादशमी का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। यह त्यौहार हर वर्ष पूरे विश्व में पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है। आज ही के दिन प्रभु श्रीराम ने रावण का वध कर माता सीता को वापस अयोध्या लाने में यश पाया था। तब से यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।यह भी पढ़ें: Shanaya Kapoor Bikini Pics: शनाया कपूर की बिकिनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगाई आग, सुहाना खान ने भी किया कमेंट