Move to Jagran APP

Emmy Awards 2023: एकता कपूर ने ग्लोबल मंच पर लहराया परचम, मिलेगा एमी डायरेक्ट्रेट अवॉर्ड

International Emmy Awards 2023 टीवी प्रोड्यूसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली एकता कपूर ने अपने नाम कई अवॉर्ड्स किए हैं। अब वह दुनियाभर में भी अपनी काबिलियत का झंडा लहरा रही हैं। हाल ही में इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 के विजेताओं की लिस्ट जारी की गई। इस अवॉर्ड फंक्शन में एकता कपूर को भी सम्मानित किया जाएगा।

By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 29 Aug 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
Ekta Kapoor ने जीता एमी अवॉर्ड्स। Photo- Instagram
 नई दिल्ली, जेएनएन। International Emmy Awards 2023: टेलीविजन प्रोडक्शन बालाजी टेलीफिल्म्स की सह-संस्थापक एकता कपूर (Ekta Kapoor) को कंटेंट क्वीन कहा जाता है। फिल्मों से लेकर हिट टीवी शोज तक, बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर ने अपनी काबिलियत साबित की है। हाल ही में, एकता ने दुनियाभर में परचम लहराया और अपने नाम एमी अवॉर्ड किया।

एकता कपूर को मिला एमी अवॉर्ड

दुनिया के प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स सेरेमनी में से एक इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (International Emmy Awards 2023) के विजेताओं की लिस्ट जारी कर दी गई है और इस बार एकता कपूर को भी सम्मानित किया जाएगा। 20 नवंबर 2023 को न्यूयॉर्क में आयोजित 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स में एकता कपूर को डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा।

View this post on Instagram

A post shared by International Emmy Awards (@iemmys)

हाल ही में, एमी अवॉर्ड्स ने सोशल मीडिया पर इसका एलान किया। पोस्ट में कहा गया, "एकता आर. कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स समारोह में डायरेक्टोरेट अवॉर्ड मिलेगा। टेलीविजन प्रोडक्शन पावरहाउस बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना के बाद से ही भारत में एकता का जलवा रहा है।"

अवॉर्ड मिलने पर क्या बोलीं एकता कपूर?

एमी अवॉर्ड्स से सम्मानित करने पर एकता कपूर खुशी से गदगद हो गई हैं। उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। बकौल एकता, 

"यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत खास है। यह अवॉर्ड एक तरह से मेरी जर्नी का प्रतीक है। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं ग्लोबल मंच पर अपने देश को रिप्रेजेंट कर रही हूं। मुझे मेरी पहचान दिलाने में टेलीविजन का बहुत बड़ा हाथ रहा है।"

कम उम्र में बनीं शोबिज की बेहतरीन प्रोड्यूसर

एकता कपूर दुनिया की सबसे बेहतरीन प्रोड्यूसर्स में से एक हैं। उन्होंने साल 1994 में अपने माता-पिता जीतेंद्र और शोभा कपूर के साथ बालाजी टेलीफिल्म्स की शुरुआत की थी। अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत एकता कपूर ने कई सुपरहिट टीवी शोज का निर्माण किया। साथ ही 45 फिल्में भी बनाईं। 

एकता कपूर ने सिर्फ टीवी और फिल्मों में ही हाथ नहीं आजमाया, वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉल्म आल्ट बालाजी को भी लॉन्च किया, जिसके तहत कई वेब सीरीज बनी हैं। उन्होंने तीनों प्लेटफॉर्म पर अच्छा काम किया है।