अडल्ट कंटेंट से भरपूर फिल्म LSD 2 में दिखेंगे 8 नए चेहरे, क्यों चर्चा में आईं Bonita Rajpurohit?
ढेर सारे बोल्ड कंटेंट से भरी डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी 2 के टीजर ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया। फिल्म रिलीज से थोड़े ही दिनों की दूरी पर है। एलएसडी 2 के जरिये प्रोड्यूसर एकता कपूर 8 नए चेहरों को बॉलीवुड में सीधी एंट्री दिलाएंगी। इन सबके बीच एक्टर बोनिता राजपुरोहित का नाम काफी चर्चा में है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली हर कहानी कुछ न कुछ कहती है। इसी सिलसिले में एकता कपूर (Ekta Kapoor) फिल्म 'एलएसडी 2' लेकर आ रही हैं। बोल्ड और अडल्ट कंटेंट से भरपूर इस मूवी के टीजर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
8 नए चेहरों को लॉन्च करेंगी एकता कपूर
जिस तरह 'एलएसडी 2' को लेकर बज है, उससे एक बात साफ है कि यह एक ऐसी मूवी नजर आ रही है, जिसकी कहानी रोंगटे खड़े कर दे। टीजर रिलीज के दौरान फिल्म के कुछ एक्टर्स पर नजर गई थी। इस मूवी से उर्फी जावेद (Urfi Javed) बॉलीवुड में पहला कदम रखेंगी। इस फिल्म से कुल 8 लोगों का डेब्यू होगा। वहीं, फिल्म के लीड एक्टर को लेकर हर ओर चर्चा है। हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि टीजर में नजर आ रहीं ट्रांसजेंडर एक्टर आखिर हैं कौन? बालाजी मोशन पिक्चर्स ने वीडियो शेयर कर 'एलएसडी 2' की लीड एक्टर से मिलवाया है। ऐसा पहली बार होगा, जब एक ट्रांसजेंडर बड़े पर्दे पर लीड एक्टर के तौर पर दिखेगी।
कौन हैं बोनिता राजपुरोहित
'एलएसडी 2' आज की जेनरेशन के लिए प्यार के क्या मायने हैं, ये दिखाती है। कूल बने रहने के लिए बड़े शहरों के यंगस्टर्स क्या से क्या कर जाते हैं, इसकी झलक 'एलएसडी 2' में देखने को मिलेगी। मूवी की लीड कैरेक्टर का नाम है 'कुलु' और इसे प्ले किया है बोनिता राजपुरोहित ने।
बालाजी मोशन पिक्चर्स की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बोनिता अपनी दर्द भरी कहानी बता रही हैं। बोनिता ने बताया कि बताया कि वह राजस्थान के एक छोटे से गांव डूंगरी से आती हैं। उन्होंने कहा- शुरुआत से ही मैंने अपने आप के बारे में फिल्मों के जरिए जाना। जब मैं फिल्मों में कभी अपने जैसा इंसान देखती थी, तो लगता था हां ये मेरे जैसा ही है। मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन रहा है कि लोग मुझे स्क्रीन पर भी पसंद करें।
View this post on Instagram
अपने जैसा ही कैरेक्टर प्ले करेंगी बोनिता
लोग स्क्रीन पर भी ट्रांस को रिप्रेजेंट करता देख पसंद करें। मैं एक छोटे से प्रोडक्शन कंपनी में काम करती थी, जहां मेरी सैलरी 10 से 15 हजार तक थी। उतनी सैलरी में तो गुजारा करना भी मुश्किल हो जाता था। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे एक्टिंग का रोल मिलेगा। लेकिन यहां तो मुझे सही मायने में बॉलीवुड फिल्म का किरदार निभाने को मिला, तो कुछ सपने असल में पूरे होते हैं। ये पूरा सफर मेरे लिए बहुत मुश्किल रहा है। फिल्म में मुझे किसी का कैरेक्टर प्ले नहीं करना है क्योंकि मैं खुद के ही ट्रिगर पॉइंट को टच कर रही हूं, जो कि मेरे खुद के मसले हैं। 'एलएसडी 2' का ट्रेलर कुछ ही दिनों में जारी किया जाएगा। फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Jaya Bachchan ने अमिताभ को अपनी 'जंजीर' से बांध यूं बनाया था 'शहंशाह', पहली बार यहां हुई थीं आंखे चार