Thank You For Coming को बताया महिलाओं का शर्मनाक टॉपिक, Ekta Kapoor ने यूं लगाई यूजर की लताड़
Ekta Kapoor Post एकता कपूर ने रिया कपूर के साथ मिलकर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming) को प्रोड्यूस है लेकिन ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। अब एकता ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौथा पोस्ट भी साझा किया है। इससे पहले सोमवार को उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ भी लगाई थी।
एकता कपूर का पोस्ट
'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही एकता कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए एक फेमस ट्रेड जर्नलिस्ट को लताड़ा है। उन्होंने लिखा- "मैंने कभी भी ट्रेड वेबसाइटें नहीं पढ़ी हैं और न ही उन्होंने कभी उन फिल्मों के बारे में बताया है जिन्हें मैं बनाना चाहती हूं। हालांकि, यह मेरे ध्यान में आया है कि एक ट्रेड पत्रकार मेरे और मेरे साथियों के खिलाफ खतरनाक पोस्ट कर रहा है। उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन फिर भी वह हमारे फिल्म द्वारा दिए गए संदेश से नाराज हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इसे महिलाओं द्वारा टॉपिक बताया है। उनका कहा है कि ऐसी कहानियों का 'हिंदी सिनेमा' में कोई स्थान नहीं है।
आप मेरी निराशा की कल्पना कर सकते हैं। इन जैसे लोगों की वजह से हमारी इंडस्ट्री में कैसा असर पड़ता है। क्या हम एसे ठीक है? हम ऐसे के बारे में न सोचते हुए चाहते है कि 'थैंक यू फॉर कमिंग' जैसी फिल्में आती रहे। कोई आपको नहीं बता सकता कि आपको क्या करना है। हम नहीं रुकेंगे 'थैंक यू फॉर कमिंग'।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Thank You For Coming Collection Day 3: कछुए की चाल चल रही है शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की मूवी, संडे को हाल बेहाल