Emmy 2022 Red Carpet: जेंडाया और एंड्रयू गारफील्ड ने खींचा सबका ध्यान, भारतीय मूल के हिमेश पटेल भी रहे खास मेहमान
Emmy Awards 2022 Red Carpet एमी अवॉर्ड्स की शाम सितारों से सजी रही। स्क्विड गेम के स्टार्स ली जंग जे और जंग हो योन जेंडाया और एंड्रयू गारफील्ड जैसे स्टार्स रेड कार्पेट के हाइलाइट्स रहे। भारतीय मूल के एक्टर हीमेश पटेल ने भी एमी पहली बार नॉमिनेशन हासिल किया।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Tue, 13 Sep 2022 08:28 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Emmy Awards 2022 Red Carpet: 74वें एमी अवॉर्ड्स की शाम शुरू होने से पहले सितारों ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइलिश और क्लासी लुक से इवेंट की खूबसूरती में चार चांद लगाया। इनमें जेंडाया, एंड्रयू गारफील्ड, स्क्विड गेम फेम जंग हो योन, ली जंग जे और भारतीय मूल के हीमेश पटेल समेत कई बड़े स्टार्स शामिल रहे।
जेंडाया का रॉयल लुकएमी अवॉर्ड्स इस साल लॉस एंजिल्स में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित किया गया है। रेड कार्पेट लुक में सबसे ज्यादा चर्चा एक्ट्रेस जेंडाया ने बटोरी। उन्होंने ब्लैक कलर के ऑफ-शोल्डर गाउन में इवेंट में शिरकत की और अपनी रॉयल वॉक के साथ रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा। जेंडाया के लिए एमी 2022 इसलिए भी खास है क्योंकि वे एमी की अब तक की सबसे कम उम्र की नॉमिनेटेड प्रोड्यूसर हैं। यहां देखें जेंडाया का रेड कार्पेट लुक,
View this post on Instagram
एंड्रयू गारफील्डइस सितारों से सजी शाम में लिमिटेड या एंथोलॉजी सीरीज के लीड एक्टर के लिए नॉमिनेट एंड्रयू गारफील्ड ने अपनी एंट्री के साथ ही सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।
View this post on Instagram
स्क्विड गेम के स्टार्सरेड कार्पेट पर स्क्विड गेम के सितारे ली जंग जे और जंग हो येओन ने ग्लैमरस उपस्थिति दर्ज कराई, कोरियन सीरीज स्क्विड गेम को इस साल एमी में कई नॉमिनेशन मिले हैं।
हिमेश पटेलकैंब्रिजशायर में जन्मे भारतीय मूल के अभिनेता हिमेश पटेल भी एमी 2022 में पहुंचे। उन्होंने पहली बार एमी अवार्ड्स के लिए नामांकित लोगों की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाई है। एम्मी लुक के लिए पटेल ने ब्लैक पैंट और ब्लैक शर्ट के साथ पैटर्न वाली जैकेट कैरी की। हिमेश पटेल को एचबीओ के स्टेशन इलेवन में उनके काम के लिए बेस्ट एक्टर लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी कैटेगरी में नामांकित किया गया है। वह शो में जीवन चौधरी की भूमिका निभा रहे हैं। हिमेश एक गुजराती फैमिली से आते हैं। उनके माता-पिता दोनों गुजराती हैं लेकिन, उनका जन्म अफ्रीका में हुआ था। उनकी मां का जन्म जाम्बिया में और उनके पिता का जन्म केन्या में हुआ था।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Emmy Awards 2022 Winners LIVE: स्क्विड गेम ड्रामा सीरीज के लिए Lee Jung-Jae को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्डEmmy Awards 2022 Nominations: एमी अवॉर्ड्स में 'सक्सेशन’ 25 तो स्क्विड गेम’ 13 कैटेगरीज में कर रही है मुकाबला
View this post on Instagram