Move to Jagran APP

Emmy Awards 2024 की फुल विनर लिस्ट देखें यहां, The Night Manager से लेकर जानिए कौन बना बेस्ट एक्टर?

Emmy Awards 2024 winner list इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 की विनर लिस्ट रिलीज कर दी गई है। भारत में इस इवेंट को 26 नवंबर को लाइव टेलीकास्ट किया गया। इस बार भारत से फेमस अनिल और आदित्य रॉय कपूर की वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को नॉमिनेशन मिला था। आइए बताते हैं कुल 14 कैटेगरीज में इस साल किसने कितने अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 26 Nov 2024 03:56 PM (IST)
Hero Image
एमी अवॉर्ड्स 2024 के विनर की लिस्ट जारी (Photo Awards- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। International Emmy Awards 2024 full winners list:  एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। International Emmy Awards 2024 full winners list:  इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 पर हर किसी की नजरें टिकी हुई थीं। इस बार का अवॉर्ड शो भारतीयों के लिए खास था। जहां एक तरफ एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने इस बार मस्ती भरे अंदाज से कलाकारों को गुदगुदाया तो वहीं अनिल कपूर और आदित्य कपूर की 'द नाइट मैनेजर' ने भी दुनियाभर से नॉमिनेशन रेस में शामिल शोज में अपनी जगह पक्की की। शो के बाद भारत में बैठे फिल्मों के दीवानों को विनर लिस्ट बेसब्री से इंतजार था जो अब सामने आ गई है। आइए जल्दी से बताते हैं इस साल किन फिल्मों और वेब सीरीज ने अपना जादू दुनियाभर में चलाया।

एमी अवॉर्ड्स में नहीं चला  'द नाइट मैनेजर' का चार्म

सोमवार को न्यूयॉर्क में हुए इस अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की ओर से नॉमिनेटेड वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' अवॉर्ड जीतने से चूक गई। आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर की इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इसी कैटेगरी में नॉमिनेट हुई सीरीज 'लेस गौटेस डे डियू' ने पुरस्कार जीत लिया है। बता दें कि आदित्य रॉय की नाइट मैनेजर इसी नाम से हॉलीवुड में बनीं वेब सीरीज की हिंदी वर्जन थी। हॉलीवुड सीरीज में टॉम हिडलेस्टन लीड रोल में नजर आए थे।

इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 विनर की लिस्ट

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में 21 देशों के कुल 56 कलाकार नॉमिनेट किए गए थे। इस बार एमी अवॉर्ड्स की टीम ने अवॉर्ड को 14 अलग-अलग कैटेगरी में डिवाइड किया था।

View this post on Instagram

A post shared by International Emmy Awards (@iemmys)

इसमें बेस्ट एक्टर, एक्ट्रेस, कॉमेडियन, डॉक्यु ड्रामा सीरीज, किड्स एनीमेशन, आर्ट प्रोग्रामिंग जैसी कैटेगरी शामिल की गईं। आइए एक नजर पूरी लिस्ट पर डालते हैं-

  • आर्ट्स प्रोग्रामिंग: पियानोफोर्टे
  • बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस: आओकब-चुटिमोन चुएंगचारोएनसुकिंग फॉर हंगर
  • नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट: रेस्टोरेंट मिस्वरस्टैंड - सीजन 2
  • स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री: ब्रॉन: द इम्पॉसिबल फॉर्मूला 1 स्टोरी
  • शॉर्ट-फॉर्म सीरीज: पॉन्ट डे नो रिटॉर्न (पॉइंट ऑफ नो रिटर्न)
  • कॉमेडी: डिवीजन पालेर्मो
  • बेस्ट एक्टर: टिमोथी स्पाल (द सिक्स्थ कमांडमेंट)
  • टेलीनोवेला: ला प्रोमेसा (द वॉव)
  • डॉक्यूमेंट्री: ओटो बैक्सटर: नॉट ए फकिंग हॉरर स्टोरी
  • ड्रामा सीरीज: लेस गौटेस डे डियू (ड्रॉप्स ऑफ़ गॉड)
  • किड्स: लाइव-एक्शन: एन अफ ड्रेंगने (वन ऑफ द बॉयज)
  • किड्स: फैक्चुअल एंड एंटरटेनमेंट: ला विडा सीक्रेटा डे टू मेंटे (द सीक्रेट लाइफ ऑफ योर माइंड)

वीर दास ने होस्ट किया एमी अवॉर्ड्स

52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2024 की शाम को भारतीय एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने होस्ट किया था। इस बार का फंक्शन काफी खास रहा क्योंकि वीर दास इस तरह के शो होस्ट करने वाले पहले भारतीय हैं। साथ ही बताते चलें कि इंडिया में इस इवेंट को 26 नवंबर 2024 को सुबह 3:30 बजे से 9:30 बजे तकटेलीकास्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें- 'टेंशन उन्हें होनी चाहिए', Pushpa 2 से क्लैश पर एक्टर सिद्धार्थ ने डंके की चोट पर दिया बयान