Emmys Awards 2022: इंडिया में कब, कहां और कैसे देख सकते हैं एमी अवॉर्ड्स, पढ़िए पूरी डिटेल्स
Emmys Awards 2022 दुनिया के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक एमी का जल्द ही आयोजन होने जा रहा है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में इसका आयोजन होगा। जानिए इंडिया में कब कहां और कैसे आप ये अवॉर्ड्स देख सकते हैं।
By Tanya AroraEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 03:13 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन।Emmys Awards 2022: सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड्स में से एक एमी अवॉर्ड्स को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बनी हुई है। 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2022 को आयोजन 12 सितंबर को अमेरिका में लॉस एंजेलिस कैलिफोर्निया में माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में होगा, जहां हर साल की तरह इस साल भी रेड कारपेट पर सितारे अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाएंगे। कई बड़े स्टार्स और उनकी फिल्मों को अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा। एमी अवॉर्ड्स की धूम विदेशों के साथ-साथ इंडिया में भी है। तो चलिए जानते हैं कि कब कहां और कैसे आप 74वें एमी अवॉर्ड्स को देख सकते हैं और इसका आनंद ले सकते हैं।
जानिए कब, कहां और कैसे करें एमी अवॉर्ड्स एन्जॉयएमी अवॉर्ड्स 12 सितंबर 2022 को अमेरिका के लॉस एंजेलिस थिएटर में लाइव होगा, लेकिन टाइम डिफरेंस की वजह से एमी अवॉर्ड्स को इंडिया में 13 सितंबर की सुबह आप देख सकते हैं। भारतीय दर्शकों के लिए एमी अवॉर्ड्स को लायंसगेट प्ले पर ऑन एयर किया जाएगा और अमेरिकी दर्शक इसे एनबीसी और पीकॉक पर देख पाएंगे। एमी अवॉर्ड्स 2022 इंडिया में लायंसगेट प्ले पर 13 तारीख की सुबह 5:30 बजे ऑन एयर होगा। एमी अवॉर्ड्स पुरस्कार समारोह को सैटरडे नाइट लाइव के केनान थॉम्पसन होस्ट करेंगे।
The 74th Emmys | Live at 5:30 AM, 13th September, only on Lionsgate Play
What are you wearing to the red carpet?💃#Emmymania #Emmys2022 #Contest #ContestAlert #Giveaways #LionsgatePlay #PlayMoreBrowseLess #Awards pic.twitter.com/e0kJCW01dh
— Lionsgate Play (@lionsgateplayIN) September 12, 2022
इस फिल्म को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्सएमी अवॉर्ड्स 2022 के नॉमिनेशन्स की बात करें तो इस साल सबसे ज्यादा कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'सक्सेशन' ने नॉमिनेशन में बाजी मारी है। इस सीरीज को 25 से अधिक एमी नॉमिनेशन्स मिले हैं। इसके अलावा जेसन सुदेइकिस स्टारर Apple tv+ को भी लगभग 20 नॉमिनेशन मिले है। इसके अलावा कोरियन ड्रामा ‘स्क्विड गेम’ (Squid Game) को बेस्ट ड्रामा के लिए 13 नॉमिनेशन मिले हैं। एक्टर जेसन बैटमैन, ब्रिएन कॉक्स, ली जुंग जे, बॉब ओडेवक्रिक, एडम स्कॉट, जेमी स्ट्रॉन्ग बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं। इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्मों और सीरीज को एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है।