Move to Jagran APP

'सेल्फी' के सेट पर अक्षय कुमार संग इमरान हाशमी ने मनाया जन्मदिन, लोगों ने किया ऐसे विश

इमरान हाशमी अपना 43वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आए। अपनी आगामी फिल्म सेल्फी की शूटिंग में व्यस्त इमरान हाश्मी ने सेट पर ही पूरी यूनिट के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान अक्षय कुमार भी मौजूद रहे सभी ने मिलकर एक्टर के लिए गाना गाया।

By Tanya AroraEdited By: Updated: Thu, 24 Mar 2022 04:20 PM (IST)
Hero Image
Emraan Hashmi celebrates his 43rd birthday with akshay kumar on selfie set in bhopal. Photo Credit- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सीरियल किसर कहे जाने वाले अभिनेता इमरान हाशमी 43 साल के हो चुके हैं। इमरान हाशमी ने साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखा था, इस फिल्म के बाद उन्होंने मर्डर, वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, गैंगस्टर, जन्नत और कलयुग जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। इमरान हाशमी ने अपने करियर के शुरूआती दौर में फिल्मों में कई किसिंग और बोल्ड सीन्स दिए। हालांकि अब इमरान ने फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया है। अब जल्द ही वह फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके अलावा अक्षय कुमार भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में उन्होंने सेट पर अपना जन्मदिन मनाया।

सेल्फी के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन

इमरान हाशमी इन दिनों आगामी 'फिल्म' सेल्फी की शूटिंग के लिए इन दिनों भोपाल में हैं। वही पर उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान इमरान के जन्मदिन के खास मौके पर अक्षय और पूरी फिल्म की यूनिट भी शामिल हुई। उन्होंने पूरी क्रू और पूरी टीम की मौजूदगी में अपने जन्मदिन का केक काटा और जोरों-शोरो से अपना जन्मदिन भी मनाया। सेट पर मौजूद लोगों ने इमरान हाशमी के लिए गाना गाकर उनके जन्मदिन को और भी खास बनाया। पूरी यूनिट ने 'तुम जियो हजारों साल गाना गाया। टीम के साथ मनाए गए जन्मदिन के जश्न की वीडियो खुद अभिनेता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Emraanians (@emraanians)

सोशल मीडिया पर फैन्स ने दी जन्मदिन की बधाई

इमरान हाशमी ने वक्त के साथ खुद में काफी बदलाव किए। जब भी वह कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो उनके फैन्स अभिनेता पर अपना प्यार बरसाने से बिलकुल भी पीछे नहीं हटते हैं। इमरान हाशमी के जन्मदिन के खास मौके पर भी फैन्स ने इस वीडियो के नीचे कमेंट करते हुए अपने पसंदीदा सितारे को जन्मदिन की बधाई दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस धरती पर सबसे ज्यादा हैंडसम मैन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो इमरान भाई, भगवान आपको सारी खुशियां दें'। अन्य यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे इमरान सर'। कई फैन्स ने तो कमेंट बॉक्स में इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की जोड़ी को सबसे बेस्ट बताया।

नुसरत भरूचा और डायना पेंटी की हुई एंट्री

इमरान हाशमी और अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। हाल ही में खिलाड़ी कुमार ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें इमरान, डायना, नुसरत और अक्षय चारों लोग एक कार में बैठे हैं और उन्होंने अपने हाथ में एक फाइल ले रखी है। जिस पर सेल्फी लिखा हुआ है। कार में ये चारों ही मस्ती करते हुए दिखाई दिए। फिलहाल अपनी फिल्म का कुछ हिस्सा इमरान हाशमी और अक्षय कुमार भोपाल में शूट कर रहे हैं। सेल्फी को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।