Tiger 3 Emraan Hashmi: जब पर्दे पर Traitor बने सिनेमा के 'हीरो', अब टूटेगा 'आतिश' का कहर
Tiger 3 Emraan Hashmi पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाना कलाकारों का काम होता है। मगर जब इन किरदारों को नफरत मिलने लगे तो समझिए एक्टर ने अपना बखूबी किया है। कुछ ऐसे अभिनेताओं की बात यहां करेंगे जिन्होंने अपने नेगेटिव किरदारों से तहलका मचा दिया। पर्दे पर देशद्रोही के तौर पर उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई। अब इस पंक्ति में इमरान हाशमी भी आ गये हैं।
By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Tue, 07 Nov 2023 06:28 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Emraan Hashmi Tiger 3: किरदार किसी भी कलाकार की पहचान होते हैं। कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो कलाकार की छवि से चिपक जाते हैं। इसीलिए, कलाकार अपने करियर में अलग-अलग पात्रों को निभाते रहते हैं।
नये रोल और प्रयोग करने का ख्वाहिश कलाकारों को ऐसे किरदारों की ओर भी ले जाती है, जो उनकी छवि से अलग होते हैं या नेगेटिव होते हैं। ऐसे ही अभिनेताओं की यहां बात करेंगे, जिन्होंने अपने करियर में एंटी नेशनल ताकतों के किरदार निभाये हैं।
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी ने साल 2003 में आई फिल्म 'फुटपाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसके बाद वह 'मर्डर', 'गैंगस्टर', 'आवारापन', 'डर्टी पिक्चर' और 'राज 3' समेत कई फिल्मों में बेहतरीन भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए।अपने करियर में उन्होंने कई बार ग्रे शेड किरदार निभाये हैं, मगर टाइगर 3 में पहली बार पूरी तरह खलनायक बनकर आ रहे हैं। उनका किरदार आतिश रहमान का है, जिसकी जड़े पाकिस्तान से जुड़ी हैं। इसका मकसद टाइगर और जोया से बदला लेना है।
यह भी पढे़ं: Tiger 3 में 'आतिश' बनने से पहले इमरान हाशमी ने इन फिल्मों में निभाया नेगेटिव रोल, हीरो से ज्यादा हुए पॉपुलर