Move to Jagran APP

Emraan Hashmi: बॉलीवुड को लेकर क्या बोल गए इमरान हाशमी, सुनकर मेकर्स को लग सकता है झटका

इमरान हाशमी ने कई तरह के रोल में अपनी वर्सिटालिटी साबित की है। हिंदी फिल्मों के बाद इमरान अब साउथ सिनेमा की ओर रुख करने के लिए तैयार हैं। वह पवन कल्याण के साथ फिल्म ओजी में नजर आएंगे। हाल ही में इमरान ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तारीफों के पुल बांधे। मगर इसी के साथ उन्होंने बॉलीवुड को लेकर भी बहुत बड़ा बयान दे दिया।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 13 Feb 2024 05:18 PM (IST)
Hero Image
इमरान हाशमी (फाइल फोटो). फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सीरियल किसर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने इससे इतर भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना हुनर दिखाया है। हीरो ही नहीं बल्कि बस सिल्वर स्क्रीन पर विलेन बनकर भी छा चुके हैं।

इमरान हाशमी को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। ऐसे में वह बॉलीवुड के गहरे राज और इसके साउथ सिनेमा से कई महीनो में अलग होने का फर्क अच्छी तरह समझते हैं। हाल ही में इमरान हाशमी ने साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड के बीच के फर्क पर खुलकर बात की। इमरान ने बॉलीवुड की फिल्म मेकर्स को लेकर ऐसी बात कही, जो शायद उन्हें अच्छी न लगे।

'हिंदी फिल्मों में गलत जगह खर्च होता है पैसा'

टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में क्या फर्क है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि साउथ फिल्ममेकर्स हमसे (हिंदी सिनेमा में) ज्यादा अनुशासित हैं। वह अपनी फिल्म पर जो भी खर्च करते हैं, वह स्क्रीन पर साफ नजर आता है। मुझे लगता है कि हिंदी फिल्मों में हम अक्सर गलत जगह पर पैसे खर्च करते हैं और यह स्क्रीन पर दिखता भी नहीं है।"

विजुअल इफेक्ट्स की इमरान ने की तारीफ

इमरान ने कहा कि साउथ की फिल्मों में सुंदरता होती है, खासकर जब विजुअल इफेक्ट्स की बात हो। उन्होंने कहा कि साउथ फिल्मों के मेकर्स वीएफएक्स, स्केल और कहानियों पर बारीकी से काम करते हैं।

बता दें कि इमरान हाशमी बहुत जल्द साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। वह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म 'ओजी' में नजर आएंगे। इस मूवी में उनका रोल पवन कल्याण (Pawan Kalyan) के दुश्मन का होगा। इस फिल्म के अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इमरान का शो 'शोटाइम' आएगा, जिसकी रिलीज डेट 8 मार्च, 2024 है।

यह भी पढ़ें: Kiss Day 2024: 91 साल पहले शूट हुआ था सबसे लंबा किसिंग सीन, अपने ही पति को चूमने पर ट्रोल हुई थीं देविका रानी