Emraan Hashmi: फिल्मों में अपने करियर को लेकर इमरान ने कही बड़ी बात, कहा मैं एक्टिंग को अभिनय के तौर पर नहीं..
इमरान कहा जाता है कि कला कभी पूर्ण नहीं होती है। कलाकार हर बार अपनी कला में हमेशा कुछ न कुछ नया और अलग करने की कोशिश करता है। अपने अभिनय की प्रेरणा को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में इमरान कहते हैं ‘समय के साथ-साथ हमारे लक्ष्य हमेशा बदलते जाते हैं और हम आगे बढ़ते जाते हैं। जिंदगी में काम को लेकर भूख बने रहना भी बहुत जरूरी है।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 27 Oct 2023 04:00 AM (IST)
इमरान कहा जाता है कि कला कभी पूर्ण नहीं होती है। कलाकार हर बार अपनी कला में हमेशा कुछ न कुछ नया और अलग करने की कोशिश करता है। हिंदी सिनेमा में पिछले दो दशकों के अंतराल में कई तरह की भूमिकाएं निभा चुके अभिनेता इमरान हाशमी का अभिनय को लेकर भी यही मानना है। कभी रोमांटिक चाकलेटी छवि रखने वाले इमरान 12 नवंबर को प्रदर्शित हो रही फिल्म टाइगर 3 में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा वह अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
अपने अभिनय की प्रेरणा को लेकर दैनिक जागरण से बातचीत में इमरान कहते हैं, ‘समय के साथ-साथ हमारे लक्ष्य हमेशा बदलते जाते हैं और हम आगे बढ़ते जाते हैं। जिंदगी में काम को लेकर भूख बने रहना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप अपनी जिंदगी में हर तरह से संतुष्ट हो जाएंगे, तो फिर आपका कोई उद्देश्य नहीं रह जाता है कि और भी अच्छा करूं।
मुझे हमेशा यह डर होता है कि मुझे अपना काम पूरी तरह से नहीं आता है तथा मेरे दिल में हमेशा यह बात रहती है कि मुझे और सीखना है। एक्टिंग कोई ऐसी चीज नहीं, जिसमें आपने अपना मुकाम हासिल कर लिया तो उसके बाद और कुछ नहीं। यह एक सफर है, जिसमें हर फिल्म और किरदार कुछ नया देकर जाता है।’