फ्लॉप फिल्मों की झड़ी से Emraan Hashmi की बत्ती हो गई थी गुल, नहीं आ रहा था कुछ समझ, OTT को ठहराया जिम्मेदार!
Emraan Hashmi अपनी वेब सीरीज शोटाइम (Showtime) को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में अभिनेता ने एक शानदार कमबैक लिया है। टाइगर 3 के बाद इमरान फिर से बॉलीवुड में छाए हुए हैं। हालांकि इंडस्ट्री में उनका करियर इतना आसान नहीं रहा। लगातार हो रही फ्लॉप फिल्मों ने उन्हें धक्का लगा था। जानिए फ्लॉप फिल्मों के बाद अभिनेता का क्या हाल था।
फ्लॉप फिल्मों ने किया कन्फ्यूज
हाल ही में, इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने ऑडियंस के सामने कुछ अलग कहानी परोसने की कोशिश की, लेकिन यह एक्सपेरिमेंट काम नहीं आया। इमरान ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में कहा-व्हाय चीट इंडिया मूवी की फ्लॉप ने मुझ पर वाकई गहरा प्रभाव छोड़ा। मैंने कुछ अलग किया था, लेकिन ओटीटी आ रहा था और लोग उस प्लेटफॉर्म के कंटेंट में बिजी थे। मैं ऐसी बातें सुन रहा था जैसे 'इस तरह की फिल्में पहले से ही ओटीटी पर हैं'। मैंने स्टार के सामने अभिनय नहीं किया।
अपने अभिनय कौशल का प्रदर्शन किया। लोग मुझे ऐसा करते हुए नहीं देखना चाहते थे। इसने मुझे कन्फ्यूज कर दिया। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता ऑडियंस का स्वाद बदला या ओटीटी।