Move to Jagran APP

Entertainment: मैंने जीवन में सबकुछ फिल्मों से सीखा है... Boman Irani ने बॉलीवुड को लेकर शेयर की अपनी फीलिंग

Boman ने कहा कि मेरी महत्वाकांक्षा यही है कि लोग यह बात समझें कि महान फिल्में केवल अच्छे लेखन से बन सकती हैं। यह बात लोगों तक पहुंचाना है कि जो लिखा है निर्देशक अपना कैमरा लगाकर वही कैद कर सकता है। अगर सही से लिखा ही नहीं तो क्या कैद करेंगे। युवा पीढ़ी के लेखकों पर यह जिम्मेदारी है कि वह इस इंडस्ट्री को दुनिया में और प्रसिद्ध बनाएं।

By Priyanka singhEdited By: Mohammad SameerUpdated: Thu, 21 Dec 2023 05:00 AM (IST)
Hero Image
डंकी में अंग्रेजी सिखाने वाले शिक्षक की भूमिका में होंगे बमन (फाइल फोटो)
अच्छी फिल्म का श्रेय अब लेखकों को दिया जाता है। इस पर चर्चा होने लगी है कि बिना अच्छी लिखावट के फिल्म को केवल सितारे अपने कंधों पर नहीं चला सकते हैं। अभिनेता बमन ईरानी का भी यही मानना है। जब उनसे करियर के इस मोड़ पर उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरी महत्वाकांक्षा है कि मैं अच्छा काम करूं, जो एक या दो लोगों को प्रेरित करे, तो भी चलेगा।

बमन ने कहा कि, आपको प्रसिद्ध होने की जरूरत नहीं है। प्रसिद्धि आएगी और जाएगी। लेकिन आपका काम जो है, उसे सबको प्रेरित करना चाहिए। जो हमारी इंडस्ट्री हैं, उसने मुझे सब कुछ दिया है। मैंने जो भी जीवन में सीखा है, फिल्मों से सीखा है।

विदेश के बारे में कुछ जानना था, तो मैं फिल्म जाकर देखता था। फिल्मों ने मुझे ट्रैवल, राजनीति और संगीत के बारे में कई चीजें सिखाई हैं। फिल्मों ने मुझे इंसानियत के बारे में भी बहुत कुछ सिखाया है। फिल्में इंसानियत के बारे में बनती है। भले ही वह किसी घटना के आसपास हों, लेकिन उस घटना का असर तो इंसान पर ही पड़ता है ना। अगर फिल्मों में इंसानियत की बात नहीं होगी, तो मेरे अनुसार वह फिल्म ही नहीं है।

हमारी फिल्में दुनियाभर में नाम कमा रहीं

फिल्म इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है। हमारी फिल्में दुनियाभर में नाम कमा रही हैं। आरआरआर फिल्म इसका उदाहरण है। फिल्म इंडस्ट्री दुनिया भर में और प्रसिद्ध होगी, जब कहानियां और अच्छी बनेंगी। यह केवल लेखन से ही संभव है।

मेरी महत्वाकांक्षा यही है कि लोग यह बात समझें कि महान फिल्में केवल अच्छे लेखन से बन सकती हैं। यह बात लोगों तक पहुंचाना है कि जो लिखा है, निर्देशक अपना कैमरा लगाकर वही कैद कर सकता है। अगर सही से लिखा ही नहीं, तो क्या कैद करेंगे। युवा पीढ़ी के लेखकों पर यह जिम्मेदारी है कि वह मेरी इस इंडस्ट्री को दुनिया में और प्रसिद्ध बनाएं।

यह भी पढ़ेंः Donald Trump: कोलोराडो कोर्ट के फैसले पर जो बाइडन बोले- कोई दोराय नहीं कि ट्रम्प ने कैपिटल हिल हिंसा के लिए भीड़ को उकसाया