Move to Jagran APP

Entertainment News: अन्नू कपूर ने युवा अभिनेता को दिया एक मैसेज, बोले- कलाकारों के लिए आत्मसंतुष्टि...

Entertainment News कई कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स के चुनाव में पैसों और काम में मिलने वाली संतुष्टि के बीच संतुलन बनाकर चलते हैं। इस मामले में हिंदी सिनेमा में पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से सक्रिय अभिनेता अन्नू कपूर की सोच अलग है। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं ‘संतुलन बनाना तो बुद्धिजीवी लोगों का काम है।

By Jagran News Edited By: Paras PandeyPublished: Sat, 30 Dec 2023 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 30 Dec 2023 03:00 AM (IST)
फिर निर्देशन में उतरने की तैयारी में हैं अन्नू कपूर

कई कलाकार अपने प्रोजेक्ट्स के चुनाव में पैसों और काम में मिलने वाली संतुष्टि के बीच संतुलन बनाकर चलते हैं। इस मामले में हिंदी सिनेमा में पिछले चार दशकों से ज्यादा समय से सक्रिय अभिनेता अन्नू कपूर की सोच अलग है। दैनिक जागरण से बातचीत में वह कहते हैं, ‘संतुलन बनाना तो बुद्धिजीवी लोगों का काम है। मुझे तो जो मिल रहा है, वह कर रहा हूं। ठीक ठाक रोल हो और उस पर ठीक ठाक पैसे मिल जाए, मैं कर लेता हूं। (हंसते हुए) पैसे जरूरी हैं।

रही बात आत्मसंतुष्टि की तो वो तो कलाकारों के लिए दुर्लभ होती है, किसी-किसी को तो कभी नहीं मिलती है।’ अन्नू ने साल 1994 में प्रदर्शित फिल्म अभय के निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। अब वह फिर से निर्देशन में उतरने के बारे में योजना बना रहे हैं। उनका कहना है, ‘निर्देशन में मेरा शौक है।

बतौर निर्देशक दो-तीन प्रोजेक्ट पर लगातार काम हो रहा है। इसके अलावा एक नाटक भी निर्देशित कर रहा हूं, जिसका नाम है एएए, जिसका पूरा मतलब हो आर्ट, आर्टिस्ट और आडियंस (कला, कलाकार और दर्शक)। मैंने इसको लिखा भी है।’ अन्नू आगामी दिनों में लव की अरेंज मैरेज, मैं दीन दयाल हूं, मत चूको पहलवान, हम दो हमारे बारह फिल्मों और कुछ वेब सीरीज में नजर आएंगे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.