Entertainment News: दिल्ली आए तो अंग्रेजी नहीं आती थी, दिल टूटा तो ऐसे संभले गुरु रंधावा; यहां खोले अपने दिल के राज
गुरु रंधावा ने बताया कि तब मैं 18 वर्ष का और वह लड़की 22-23 साल की रही होगी। उसने मुझे काफी चीजें सिखाई उसने मेरे कपड़े पहनने की स्टाइल मेरा लुक बात करने की शैली सब कुछ बदल दिया। जब मैं दिल्ली नया-नया आया था तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। मैंने अंग्रेजी फिल्मों के सबटाइटल पढ़कर अंग्रेजी सीखा। फिर मेरा दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्यार में दिल टूटने के बाद अलग-अलग लोगों पर अलग-अलग असर होता है। कुछ दिल टूटने के बाद बिखर जाते हैं तो कुछ उससे प्रेरणा लेकर जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। गायन में लाखों प्रशंसक बनाने के बाद अब अभिनय में कदम रखने जा रहे गुरु रंधावा का भी दिल टूटा था। हालांकि, उन्होंने स्वयं को संभाला और उसके बाद स्वयं को अलग मुकाम पर ले गए।
दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली- रंधावा
इस बारे में गुरु ने एक इंटरव्यू में बताया कि तब मैं 18 वर्ष का और वह लड़की 22-23 साल की रही होगी। उसने मुझे काफी चीजें सिखाई, उसने मेरे कपड़े पहनने की स्टाइल, मेरा लुक, बात करने की शैली सब कुछ बदल दिया। जब मैं दिल्ली नया-नया आया था तो मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी। मैंने अंग्रेजी फिल्मों के सबटाइटल पढ़कर अंग्रेजी सीखा। फिर मेरा दिल टूटा और मैंने थोड़ी अलग दिशा पकड़ ली।
आगे कहा कि कोई हमें दुखी तभी कर सकता है, जब हम किसी को दुखी करने की अनुमति देते हैं। कोई अनजान व्यक्ति हमें भले क्या ही दुखी कर सकता है। मेरे मामले में मैंने तो उस लड़की को कहा था कि मुझे दुखी करो। दिल टूटने के बाद मैंने फिल्मी हीरो की तरह अपना सिम कार्ड तोड़ा और मन में सोचा कि डैड इतनी मेहनत से मेरे लिए सब कुछ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Salaar Box Office Collection Day 8: 'सलार' के निशाने पर Rajinikanth की फिल्म, 8वें दिन इतना हुआ कलेक्शन