Move to Jagran APP

Entertainment News: बॉलीवुड में करीना के 23 साल पूरे, साझा किया अपना अनुभव, खुद को बताया 'नवोदित अभिनेत्री'

यूं तो अभिनेत्री करीना कपूर ने हिंदी सिनेमा में साल 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से पदार्पण कर लिया था। उसके बाद करीब 23 वर्षों में उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरह भूमिकाएं निभाई। हालांकि अब वह एक बार फिर नवोदित अभिनेत्री जैसा महसूस कर रही हैं। दरअसल कहानी बताने और काम करने के तरीके के कारण कुछ कलाकार डिजिटल प्लेटफार्म को एक नई शुरुआत के तौर पर देखते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Fri, 25 Aug 2023 04:19 AM (IST)
Hero Image
बॉलीवुड में करीना के 23 साल, आज भी खुद को मानती हैं नवोदित अभिनेत्री
यूं तो अभिनेत्री करीना कपूर ने हिंदी सिनेमा में साल 2000 में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से पदार्पण कर लिया था। उसके बाद करीब 23 वर्षों में उन्होंने अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग तरह भूमिकाएं निभाई। हालांकि, अब वह एक बार फिर नवोदित अभिनेत्री जैसा महसूस कर रही हैं। दरअसल, कहानी बताने और काम करने के अलग तरीके के कारण कुछ फिल्मकार और कलाकार डिजिटल प्लेटफार्म को एक नई शुरुआत के तौर पर देखते हैं।

साल 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह के पैदा होने के बाद करीना ने काम से ब्रेक लिया था। पिछले साल दोबारा काम पर वापसी की। उसके बाद उन्होंने फिल्मकार हंसल मेहता और सुजाय घोष के साथ दो अलग-अलग फिल्में साइन की। सुजाय निर्देशित फिल्म का नाम जाने जान बताया जा रहा है। गुरुवार को इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित करने की घोषणा हुई।

डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने वाला करीना का यह पहला प्रोजेक्ट है, इसी कारण वह एक बार फिर नवोदित अभिनेत्री जैसा महसूस कर रही हैं। इस बारे में करीना का कहना है, ‘23 वर्षों के बाद एक बार फिर नए लांच के जैसा महसूस हो रहा है। एक नवोदित कलाकार वाली घबराहट है। इस फिल्म में दर्शक मुझे एक ऐसी भूमिका में देखेंगे, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाई है।

एक ऐसी कहानी जो बहुत अनोखी और रोमांचकारी है। मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिकाओं में से एक मानती हूं।’ यह फिल्म जापानी उपन्यास द डेवोशन आफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। इसमें करीना के साथ अभिनेता जयदीप अहलावत और विजय वर्मा अहम भूमिकाओं में हैं।