Move to Jagran APP

Entertainment Top 5 News 21 March: अनिल कपूर की 'नायक' का बनेगा सीक्वल, बुधवार को अचानक बढ़ा योद्धा का बिजनेस

अनिल कपूर रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी अभिनीत नायक का सीक्वल बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण फाइटर और पठान फिल्मों के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को निर्देशित करने की जिम्मेदारी सिद्धार्थ ने निर्देशक मिलन लुथरिया को सौंपी है। इसके अलावा योद्धा को लेकर बॉक्स ऑफिस से जुड़ी अच्छी खबर आ रही है।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Thu, 21 Mar 2024 10:35 AM (IST)
Hero Image
मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, (X Images)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शैतान की मौजूदगी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मूवी को एक मौका नहीं मिल रहा था कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सके। अब हाल ही में फिल्म योद्धा ने शैतान को ये बता दिया है कि वह इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस से हटने वाली नहीं है। इसके अलावा 2001 में आई फिल्म नायक को लेकर अपडेट आई है। अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

बुधवार को बढ़ा योद्धा का बिजनेस

सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की फिल्म 'योद्धा' की शुरुआत काफी धीमी हुई थी। सागर आंबरे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी इस देशभक्ति फिल्म को रिलीज हुए कल एक हफ्ता पूरा हो जाएगा। ये मूवी जल्द ही अपना दम तोड़ सकती है। शैतान की मौजूदगी में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मूवी को एक मौका नहीं मिल रहा था कि ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सके। अब हाल ही में फिल्म योद्धा ने शैतान को ये बता दिया है कि वह इतनी जल्दी बॉक्स ऑफिस के खेल में पस्त नहीं होने वाला है। बुधवार को योद्धा के कलेक्शन में अचानक ही काफी उछाल देखने को मिला। यहां पढ़ें पूरी खबर...

सद्गुरु जग्गी वासुदेव को अस्पताल में देख इमोशनल हुईं कंगना 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी किसी भी बात को बेझिझक सबके सामने कहते हुए नजर आती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस थोड़ी इमोशनल नजर आईं। दरअसल, आध्यात्मिक गुरु और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव की हाल ही में ब्रेन सर्जरी हुई है। उनके लिए एक्ट्रेस काफी परेशान दिखीं। कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम और एक्स पर सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया और साथ ही भावुक नोट भी लिखा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

अनिल कपूर की 'नायक' का बनेगा सीक्वल

अब जब वर्तमान में हिंदी सिनेमा में सीक्वल व फ्रेंचाइजी फिल्मों का दौर चल ही रहा है, तो बहती गंगा में हाथ धोते हुए कई फिल्मकार सीक्वल फिल्में बना रहे हैं। साल 2001 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘नायक : द रीयल हीरो’ भले ही टिकट खिड़की पर ब्लॉकबस्टर फिल्म न साबित हुई हो, लेकिन रिलीज के बाद लोगों ने टीवी पर इसे खूब देखा। अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी अभिनीत इस फिल्म की भी अब सीक्वल बनने जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

बॉक्स ऑफिस पर मालामाल हुआ 'शैतान'

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' (Shaitaan Box Office) की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। इंडिया के साथ-साथ ये मूवी दुनियाभर में भी एक नया रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी में है। आर माधवन और अजय देवगन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ने 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। आर्टिकल 370, लापता लेडीज और बस्तर जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस बिजनेस तो शैतान पहले ही खा चुका है, लेकिन अजय देवगन की ये फिल्म 'योद्धा' को भी बख्शने के मूड में नहीं दिख रही है। 13 दिनों के अंदर ही दुनियाभर में शैतान ने कहर मचाते हुए ताबड़तोड़ बिजनेस कर डाला है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

सोमालियाई लुटेरों की कहानी दिखाएगी सीरीज 'लुटेरे'

सोमालियाई लुटेरों की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब अफ्रीकी देश सोमालिया के इन लुटेरों की कहानी पर फिल्मकार हंसल मेहता के बेटे जय मेहता ने वेब सीरीज लुटेरे बनाया है। हंसल स्वयं भी इस शो से बतौर क्रिएटर जुड़े हैं। 22 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित हो रहे इस शो में रजत कपूर, विवेक गोम्बर, अमृता खानविलकर और दीपक तिजोरी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...