Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Entertainment Top 5 News 28 Nov: 12वीं फेल ने लहराया कामयाबी का परचम, कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी का OTT पर आरोप

Entertainment Top 5 News 28 November डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराया दिया है। बीते एक महीने से बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। अब 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का एक जादुई आंकड़ा पार सफलता हासिल कर ली है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 29 Nov 2023 06:48 PM (IST)
Hero Image
एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 28 November: थिएटर्स में एनिमल बनकर रणबीर कपूर सैम बहादुर से टक्कर लेंगे। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस मूवी की एडवांस बुकिंग 25 नवंबर को शुरू हुई थी, लेकिन चंद दिनों के अंदर ही टिकट विंडो पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई है। इसके अलावा कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी चर्चा में बने हुए हैं, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई आरोप मढ़ें हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

IFFI 2023 में 'पंचायत सीजन 2' और 'कांतारा' को पुरस्कार

गोवा में 20 से 28 नवम्बर तक चले अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI 2023) के समापन समारोह में मंगलवार को फिल्म, वेब सीरीज और कलाकारों को सम्मानित किया गया। हॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर माइकल डगलस को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। माइकल ने अपनी पत्नी एक्ट्रेस कैथरीन जेटा जोन्स के साथ समारोह में शिरकत की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

एनिमल की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर एक्शन से भरपूर फिल्म 'एनिमल' को सिनेमाघरों में रिलीज होने में महज 1 दिन बचा हुआ है। दिसंबर की शुरुआत में ही एनिमल बनकर रणबीर कपूर सैम बहादुर से टक्कर लेंगे। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस मूवी की एडवांस बुकिंग 25 नवंबर को शुरू हुई थी, लेकिन चंद दिनों के अंदर ही टिकट विंडो पर भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी। फ्राइडे के शोज के लिए अब तक एनिमल की कितनी टिकट नेशनल चेन्स में बिक चुकी हैं। किस थिएटर में अब तक एडवांस बुकिंग में कितनी सीटें बुक हो चुकी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

वोटिंग के लिए राम चरण ने शूटिंग से लिया ब्रेक

30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होने जा रही है। आम जनता के साथ-साथ साउथ सिनेमा की हस्तियों ने भी वक्त निकालकर वोट करने वाली है। इस लिस्ट में सबसे पहले सुपरस्टार राम चरण का नाम सामने आ रहा है। पिछले कुछ दिनों से एक्टर अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग में बिजी है, लेकिन वोटिंग के चलते एक्टर ने फिल्म के शूट से एक दिन का ब्रेक लिया है और अपने शहर हैदराबाद पहुंचे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

ऋषभ शेट्टी ने ओटीटी  प्लेटफॉर्म्स पर मढ़े आरोप

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को अब अधिकतर ऑडियंस एक नजरिये से देखती हैं। हिंदी फिल्मों को जितना ज्यादा पसंद किया जाता है, उतना ही प्यार इंडिया में और ग्लोबली साउथ फिल्मों को मिल रहा है। पिछले काफी समय से साउथ फिल्में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा देखी जा रही हैं। एस एस राजामौली की फिल्म RRR, पुष्पा-द राइज, केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों को दर्शकों को बहुत पसंद आई। इन साउथ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी धुआंधार कमाई की। यहां पढ़ें पूरी खबर...

'12th फेल' ने लहराया कामयाबी का परचम

डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म '12th फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराया दिया है। बीते एक महीने से बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की इस फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। सिर्फ इतना ही नहीं मेगा सुपरस्टार सलमान खान की स्पाई थ्रिलर टाइगर 3 (Tiger 3) के रिलीज के बावजूद भी '12th फेल' ने हार नहीं मानी और अपनी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा। इस बीच '12th फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का एक जादुई आंकड़ा पार सफलता हासिल कर ली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...