Entertainment Top News 10 May मनोरंजन जगत में काफी हलचल देखने को मिली। द केरल स्टोरी की टीम ने विवादों के बीच जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तो वहीं पठान की रिलीज पर बांग्लादेश के एक्टर ने सरकार के आदेश का विरोध किया।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 10 May 2023 07:05 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 10 May: द केरल स्टोरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता के झंडे गाड़ रही है। विवादों के बीच सुदीप्तो सेन की फिल्म को इंडस्ट्री के कई कलाकारों का सपोर्ट भी मिला। अब हाल ही में 'द केरल स्टोरी' की टीम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली।
इसके अलावा शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज के लिए तैयार है। शाह रुख खान के फैंस जहां इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो वहीं अब निर्माता मुनव्वर हुसैन दिपजोल ने बांग्लादेश सरकार के इस आदेश का विरोध किया है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली द केरल स्टोरी की टीम
द केरल स्टोरी को जहां उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं, फिल्म की टीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की है। योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर तस्वीरें जारी कर इस बात की जानकारी दी है।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
बांग्लादेशी अभिनेता ने पठान की रिलीज पर सरकार के आदेश का किया विरोध
फिल्म अभिनेता शाह रुख खान की फिल्म 12 मई को बांग्लादेश के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन बांग्लादेशी अभिनेता और निर्माता मुनव्वर हुसैन दिपजोल ने बांग्लादेश सरकार के इस आदेश का विरोध किया है। अभिनेता के अनुसार, भारतीय फिल्मों का बांग्लादेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शन, बांग्लादेश फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाएगा।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
CBFC मेंबर की ममता बनर्जी को राय
द केरल स्टोरी की रिलीज के चार दिन बाद फिल्म को पश्चिम बंगाल में प्रतिबंधित कर दिया गया। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में शांति बनाए रखने का हवाला देते हुए फिल्म को बैन कर दिया। ममता बनर्जी के इस फैसले पर अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की सदस्य वाणी त्रिपाठी ने रिएक्ट किया है।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
विक्रम वेधा ओटीटी पर होगी रिलीज
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है। विक्रम वेधा के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे फैंस को जियो सिनेमा ने खुशखबरी दी है। फिल्म 12 मई को स्ट्रीम होगी और बिना सब्सक्रिप्शन विक्रम वेधा को देखा जा सकता है यानी जियो सिनेमा पर फिल्म फ्री में उपलब्ध होगी।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
दो साल बाद बंद हो रहा है एकता कपूर का शो
सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो 'बड़े अच्छे लगते है' जल्द ही बंद होने वाला है। कुछ दिन पहले सीजन 2 के कलाकारों को बताया गया था कि एक्सटेंशन होगा, हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है। ऐसे में शो स्टार भी कुछ उदास है।
यहां पर पढ़ें पूरी खबर...