Entertainment Top News 19th May: आयुष्मान खुराना के पिता का निधन, सपना चौधरी ने किया कांस में डेब्यू
Entertainment Top News 19th May मनोरंजन जगत में एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। एक तरफ जहां बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया है। वहीं दूसरी तरफ सपना चौधरी ने कांस में अपना डेब्यू किया।
By Priti KushwahaEdited By: Priti KushwahaUpdated: Fri, 19 May 2023 06:02 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 19th May: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया है।इस बात की पुष्टि अभिनेता ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर की है।
फैंस इस खबर से दुखी है। वहीं, सपना चौधरी ने फ्रेंच रिवेरा में हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इसके अलावा द केरल स्टोरी पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। इसको लेकर फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास रहाए यहां पर पढ़िए आज की टॉप 5 न्यूज।
आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिषाचार्य पी खुराना का निधन
आयुष्मान खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में निधन हो गया। इस बात की पुष्टि अभिनेता ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी कर की है। पी खुराना आयुष्मान खुराना के अलावा अपारशक्ति खुराना के भी पिता थे। उनका निधन शुक्रवार को हुआ है। आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता व ज्योतिषाचार्य पी खुराना का मोहाली में आज सुबह 10:30 बजे निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
30 किलो की ड्रेस पहनकर कांस के रेड कार्पेट पर पहुंची सपना चौधरी
सपना चौधरी ने अपनी अदा और खूबसूरती के जलवे विदेश में भी बिखेर दिए। अपने लुक के चलते सपना रेड कार्पेट पर छा गई हैं। सपना ने 30 किलो के भारी-भरक गाउन पहन कर रेड कार्पेट पर वॉक किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...
निर्देशक सुदीप्तो सेन ने ममता सरकार पर लगाया सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर की अवहेलना करने का आरोप
द केरल स्टोरी पर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए बैन को सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह कोलकाता आए हैं और सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बावजूद अभी तक सिनेमाघरों में यह फिल्म दिखाई नहीं जा रही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...