Entertainment Top News 27 March: रामचरण-कियारा आडवाणी की RC 15 का टाइटल आउट, बॉक्स ऑफिस पर जानें भीड़ की हालत
Entertainment Top News 27 March सोमवार को आरआरआर एक्टर राम चरण ने अपने जन्मदिन के खास मौरे पर फिल्म आरसी 15 का नया टाइटल रिवील किया। वहीं प्रभास की फिल्म छत्रपति के रीमेक को लेकर भी अपडेट सामने आई।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 27 Mar 2023 06:15 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 27 March: 27 मार्च को 'आरआरआर' एक्टर राम चरण अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'RC 15' का टाइटल रिवील कर दिया। वहीं, हालिया रिलीज फिल्म 'भीड़' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर पाने में भी मशक्कत करते हुए दिख रही है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
रामचरण की फिल्म 'RC 15' का टाइटल आउट
'आरआरआर' को मिले सम्मान के बाद रामचरण की प्रशंसकों की लिस्ट सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं रही है। दुनियाभर में अब लोग उन्हें प्यार करते हैं। सुपरस्टार रामचरण 27 मार्च 2023 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज का दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि आज न सिर्फ उनका बर्थडे है, बल्कि उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल भी सामने आ चुका है। उनकी और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म का टेंटेटिव टाइटल 'RC-15' रखा गया था, लेकिन अब साउथ सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म का टाइटल फाइनली मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रभास की 'छत्रपति' के रीमेक में होगी साउथ एक्टर की एंट्री
साउथ की फिल्में तो हिंदी में कमाल दिखा ही रही हैं, अब दक्षिण के कलाकार भी अपना दमखम दिखाने हिंदीभाषी दर्शकों के बीच पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में तेलुगु एक्टर बेल्लमकोंडा साईं श्रीनिवास हिंदी सिनेमा का रुख कर रहे हैं। बेल्लमकोंडा का हिंदी डेब्यू एक बाहुबली फिल्म के हिंदी रीमेक से होगा, जिसका निर्देशन एसएस राजामौली ने किया था और लीड रोल प्रभास ने निभाया था। यह फिल्म है- 'छत्रपति', जिसके हिंदी रीमेक को इसी शीर्षक से रिलीज किया जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...38 साल के हुए आरआरआर एक्टर राम चरण
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'आरआरआर' दुनियाभर में चर्चा बटोर रही है। पैन इंडिया स्टार बन चुके राम चरण दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं, लेकिन आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं किया। एक्टर ने साउथ में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिनके हिंदी डब को भी खूब सराहना मिली। इन फिल्मों ने राम चरण को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया। राम चरण 27 मार्च को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'भीड़' की बॉक्स ऑफिस वीकेंड रिपोर्ट
निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' 24 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची। 2020 में कोरोना वायरस पैनडेमिक की दस्तक के साथ लगे लॉकडाउन की कहानी को बेहद शानदार रिव्यूज मिले। ज्यादातर समीक्षकों ने फिल्मों को तीन से साढ़े तीन तक सितारों से नवाजा। संजीदा, सामयिक और संवेदनशील विषय होने के बावजूद 'भीड़' को अपेक्षित ओपनिंग नहीं मिली, जबकि यह ऐसा मुद्दा है, जिससे बड़े पैमाने पर लोग इत्तेफाक रखते हैं। खुद निर्देशक अनुभव के जहन में यह सवाल कौंध रहा है और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह प्रश्न लोगों के सामने रखा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...वर्ल्ड थिएटर डे
हर साल की 27 मार्च को दुनियाभर में 'वर्ल्ड थिएटर डे' के रूप में मनाया जाता है। सिनेमा की शुरुआत रंगमंच से मानी जाती है। भारत में साल 1913 में पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र के आने से पहले, कलाकार और दर्शकों को जोड़ने वाला एक ही माध्यम था 'थिएटर'। वो शेक्सपियर थे जिन्होंने कहा- ये दुनिया एक रंगमंच है... और हमारे कलाकारों ने इस कथन को जिया। भारतीय सिनेमा की नींव ही रंगमंच के मंझे हुए कलाकार ने रखी थी। जिसके बाद पृथ्वीराज कपूर, गिरीश कर्नाड और उत्पल दत्त सरीखे अभिनेता ने इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया। यहां पढ़ें पूरी खबर...