Esha Deol को पीरियड्स में नहीं थी मंदिर जाने की इजाजत, बोलीं- स्कूल से मिली सेक्स एजुकेशन
बॉलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल (Esha Deol) ने हाल ही पीरियड्स के दौरान घर में लगाई जाने वाली पाबंदियों पर बात की। उन्होंने बताया कि पढ़ी-लिखी महिलाओं से घिरे होने के बावजूदएशा ने स्वीकार किया कि उन पर तमाम बंदिशे लगाई गईं। उन्हें सेक्स एजुकेशन के बारे में स्कूल से पता चला। एशा ने कहा कि उनका परिवार एक रूढ़िवादी परिवार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को धूम, दस और नो एंट्री जैसी फिल्मों में देखा गया। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने पर्सनल और प्रोफेशनल एक्सपीरियंस पर बात की।
पीरियड्स पर कोई बात नहीं करता था
एशा ने Hauterrfly को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनपर काफी बंदिशें लगाई गई थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका घर महिलाएं चलाती हैं। एशा ने कहा कि वो अपनी मां, नानी (जया चक्रवर्ती) और अपनी आंटी के बीच रहकर बड़ी हुई हैं। उस समय उनके घर में पीरियड्स पर कोई खुलकर बात कर नहीं करता था।
यह भी पढ़ें: जब Esha Deol ने भरी महफिल में आदमी को मारा था जोर का तमाचा, 19 साल बाद बताया 'दस' प्रीमियर इवेंट का वो सच
एशा ने कहा कि पीरियड्स में हमें मंदिर जाकर प्रार्थना करने की इजाजत नहीं थी। जब पीरियड्स खत्म हो जाते थे तब बाल धोकर ही पूजा कर सकते थे। यह सिर्फ एक रूढ़िवादी तरीका है और मैं इसका पालन करती हूं। ईशा ने कहा कि उन्हें सेक्स एजुकेशन के बारे में जानकारी अपने स्कूल से मिली।