सोनू सूद की कोशिशों के बाद भी कोरोना पीड़ित ने तोड़ा दम, एक्टर ने मदद के लिए चाइना से की ये अपील
रोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान अभिनेता सोनू सूद ने कई प्रवासी मजदूरों और जरूरतमंदों की मदद की थी। उनके द्वारा मदद का ये सिलसिला आज भी लगातार जारी है। सोनू सूद आज भी अपनी तरफ से लोगों की पूरी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
I got him a bed last night at 1am in Ghaziabad.But just got to know that we lost him.We tried our best, sometimes life is so unfair. My heart breaks listening to those pleading voices of the https://t.co/kySpmDg6NU" rel="nofollow is a new beginning, lots of lives out there need to be saved🙏🇮🇳 https://t.co/1qx02kQMp9" rel="nofollow
— sonu sood (@SonuSood) May 1, 2021एक ट्वीट के जवाब में सोनू ने लिखा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि भारत के लिए 100 से अधिक ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर इंतजाम करें. ऐसे में ये सुनना बहुत निराशाजनक है कि चीन ने हमारे कनसाइमेंट ब्लॉक कर दिए हैं.। मैं @China_Amb_India @MFA_China से गुजारिश करता हूं कि वो हमारी मदद करें।
We are trying to get hundreds of oxygen concentrators to India. It's sad to say that China has blocked lots of our consignments and here in India we are losing lives every minute. I request @China_Amb_India @MFA_China to help us get our consignments cleared so we can save lives🇮🇳
— sonu sood (@SonuSood) May 1, 2021