Exclusive: बॉलीवुड में कनेक्शन से ज्यादा टैलेंट को तवज्जो देते हैं 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' के एक्टर रोहित राज
Mystery of The Tattoo Actor Rohit Raaj मिस्ट्री ऑफ द टैटू के साथ रोहित राज बॉलीवुड में अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी रह चुके हैं लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। सालों बाद उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में फिर से एंट्री की और काफी मेहनत के बाद उन्हें उनकी डेब्यू फिल्म मिली।
By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 01 Sep 2023 01:07 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Mystery of The Tattoo Actor Rohit Raaj: फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। इस थ्रिलर फिल्म में रोहित राज लीड रोल प्ले कर रहे हैं। खास बात ये है कि 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' के साथ एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं।
रोहित राज बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी को जागरण डॉट कॉम के साथ भी शेयर किया। एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर ने डेब्यू फिल्म, स्ट्रगल से लेकर बॉलीवुड तक कई इंटरेस्टिंग टॉपिक पर चर्चा की।
रोहित राज को अपनी पहली ही फिल्म में कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में रोहित के साथ अमीषा पटेल, अर्जुन रामपाल और डेजी शाह जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में हैं।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक्टिंग की फील्ड में एंट्री की है, एक्टर बनने का फैसला कब किया ?
मैंने बहुत शुरू में ही तय कर लिया था कि मुझे एक्टर ही बनना है, लेकिन आप जहां पहुंचना चाहते है वहां तक पहुंचने के लिए एजुकेटेड होना भी जरूरी और फायदेमंद होता है। यही मेरी सोच है और मेरे परिवार की भी। मुझे नहीं लगता कि ये मुश्किल चीज है, बल्कि आपको इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कितना मुश्किल था डेब्यू फिल्म मिलना ?
मैंने लगातार कई सारे ऑडिशन दिए। जब भी मैं कोई ऑडिशन देता था तो फिर पीछे मुड़कर उसके बारे में नहीं सोचता था। बस आगे क्या है इस पर फोकस करता था। मुझे किन नए लोगों से मिलने की जरूरत है यही सोचता था। इस दौरान मेरी मुलाकात उन लोगों से हुई, जो 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' के लिए ऑडिशन कर रहे थे। इस फिल्म के लिए मैंने 6 महीने तक स्क्रीन टेस्ट दिया और अंत में मुझे ये रोल मिल गया, तो मैं बहुत खुश हूं।