Extortion Case: जैकलीन फर्नांडिज ने फोन से डिलीट किए सबूत, बढ़ सकती हैं एक्ट्रेस की मुश्किलें
Extortion Case महा ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े जबरन वसूली मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती जा रही है। अब एक्ट्रेस पर प्रवर्तन निदेशालय ने अपने फोन से सबूतों से छेड़छाड़ और सबूत मिटाने के आरोप लगाए हैं।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 23 Oct 2022 11:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Extortion Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कम होती नजर नहीं आ रही है। हालांकि शनिवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने एक्ट्रेस की सुरक्षा और अंतरिम जमानत को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया था। मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) इसका विरोध करते हुए दावा किया है कि एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज ने अपने सेल फोन से सबूत मिटा दिए थे और वो देश छोड़ने की भी कोशिश कर रहीं थीं।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार ईडी ने एक्ट्रेस की अंतरिम जमानत का विरोध सबमिशन करते कहा, एक्ट्रेस ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में अपने फोन से सबूत मिटाए हैं। साथ ही एजेंसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक्ट्रेस ने जांच के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) बताया कि उन्होंने इस बात को स्वीकारा है और उन्होंने दूसरों को भी सबूतों से छेड़छाड़ करने, सबूत मिटाने के लिए कहा था।
#WATCH | Actor Jacqueline Fernandez leaves from Delhi's Patiala House Court after ED extends her interim bail & protection till November 10th, in the Rs 200 crore money laundering case. pic.twitter.com/sGdHtG8TsD
— ANI (@ANI) October 22, 2022
एक्ट्रेस ने जांच में नहीं किया सहयोग?
वहीं, ईडी ने कई बार एक्ट्रेस पर आरोप लगाएं हैं कि वो जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं और उन्हें सुकेश की सच्चाई का होने के बाद भी वो अपराध द्वारा लाए गए पैसे से एंजॉय कर रही थीं।सुकेश ने जैकलीन को दिए महंगे गिफ्ट्स
सुकेश ने जैकलीन को कई करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स दिए थे। जिसमें ज्वेलरी, घोडा और कार आदि शामिल हैं। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ठग सुकेश ने एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को भी कई कीमती तोहफे भेंट किए हैं। वहीं, सुकेश पर आरोप हैं कि उसने खुद को अदिति सिंह और उसकी बहन के सामने खुद को फोन पर केंद्रीय गृह सचिव और कानून सचिव के रूप में पेश किया था।