Move to Jagran APP

Akshay Kumar के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर धोखाधड़ी, फेक कास्टिंग एजेंट ने की इन्फ्लुएंसर को फंसाने की कोशिश

फिल्मों में काम देने के नाम पर फ्रॉड करने का एक मामला अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस को लेकर आया। उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम पर एक इंफ्लुएंसर को ठगने की कोशिश की गई। हालांकि इन्फुएंसर की अक्लमंदी ने उन्हें बचा लिया। एक्टर के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स का कर्मचारी बताते हुए एक शख्स ने रोजगार देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के लिए जाल बिछाया।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:50 AM (IST)
Hero Image
अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर धोखाधड़ी, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मों के नाम पर अक्सर स्ट्रग्लिंग एक्टर्स और एक्ट्रेसेस के साथ धोखाधड़ी की जाती है। कई बार बड़े- बड़े नाम लेकर भी लोगों को फंसाया जाता है। अब ऐसा ही एक मामला अक्षय कुमार को लेकर आया। उनके प्रोडक्शन हाउस के नाम पर एक इंफ्लुएंसर को ठगने की कोशिश की गई। हालांकि,  इन्फुएंसर की अक्लमंदी ने उन्हें बचा लिया।

अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स का कर्मचारी बताते हुए रोहन मेहरा नाम के एक शख्स ने रोजगार देने के नाम पर फ्रॉड करने के लिए जाल बिछाया। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के इस सीन पर डायरेक्टर ने खेला 60 करोड़ का दांव, OTT राइट्स में नोटों की बारिश से नहाया 'पुष्पा राज'?

गिरफ्तार हुआ फेक कास्टिंग डायरेक्टर

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम प्रिंस कुमार है और उम्र 29 साल है। खुद को रोहन मेहरा बताते हुए उसने धोखाधड़ी करने के इरादे से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पूजा आनंदानी से संपर्क किया। खुद को अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस में काम करने वाला बताया, लेकिन एक्ट्रेस ने अपना दिमाग लगाया और सही वक्त पर पुलिस को इत्तला कर दिया, जिससे उसे पकड़ा जा सका।

कास्टिंग डायरेक्टर बन बिछाया जाल

मुंबई के जुहू पुलिस के अनुसार, प्रिंस कुमार ने झूठ बोलकर पूजा आनंदानी से संपर्क किया और काम देने का लालच दिया। खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताते हुए उनसे इन्फ्लुएंसर से कहा कि निर्भया केस पर आधारित एक फिल्म बन रही है और इस सिलसिले में उसे जुहू में मिलने के लिए बुलाया।

झूठ बोलकर ली तस्वीरें

पूजा आनंदानी और प्रिंस कुमार की पहली मुलाकात एक कॉफी हाउस में हुई। जहां एक फोटोग्राफर ने उनकी फोटो भी ली, जिसे लेकर दावा किया गया कि वो अमिताभ बच्चन से जुड़ा हुआ है। इसके बाद उन्होंने पूजा आनंदानी को दूसरी बार मिलने के लिए जेडब्ल्यू मैरियट होटल में मिलने के लिए बुलाया। जुहू पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को आरोपी ने अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके रोहन मेहरा नाम से पूजा आनंदनी से संपर्क किया और खुद को केप ऑफ गुड फिल्म्स का कर्मचारी बताया।

यह भी पढ़ें- Eid 2024 पर रिलीज हुई इन फिल्मों ने काटा गदर, अक्षय या अजय नहीं, ये एक्टर है बॉक्स ऑफिस का असली सुल्तान

कैसे से सामने आया फर्जीवाड़ा ?

हालांकि, जांच से पता चला कि ऐसा कोई भी शख्स प्रोडक्शन हाउस में काम नहीं करता था। धोखे का पता चलने पर पूजा आनंदनी ने जालसाज के धोखे की पुष्टि करते हुए तुरंत प्रोडक्शन हाउस को सूचित किया। इसके साथ ही आनंदनी ने पास के जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद अपराधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और दूसरी मुलाकात के दौरान  जेडब्ल्यू मैरियट होटल में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।