Vijay Deverakonda की टीम ने ट्रोलर्स के खिलाफ दर्ज की शिकायत, 'फैमिली स्टार' के लिए एक्टर पर साधा था निशाना
फैमिली स्टार के मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म और एक्टर की ट्रोलिंग ने बिजनेस पर असर डाला है। ऐसे में कानूनी सहायता लेने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही चलाए गए नेगेटिव कैम्पेन ने बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस भी खराब किया। अल्लू अर्जुन के मैनेजर और उनके फैन क्लब के अध्यक्ष ने ट्रोल्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में एक्टर की फिल्म फैमिली स्टार रिलीज हुई है। रिलीज के महज चंद दिनों में फिल्म और विजय देवरकोंडा बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। ऐसे में एक्टर की टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Teaser Out: झन्नाटेदार है 'पुष्पा: द रूल' का टीजर, अब तक नहीं देखा होगा अल्लू अर्जुन का ऐसा अवतार
खराब हुआ फिल्म का बिजनेस
फैमिली स्टार के मेकर्स ने दावा किया है कि फिल्म और एक्टर की ट्रोलिंग ने बिजनेस पर असर डाला है। ऐसे में कानूनी सहायता लेने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही फैमिली स्टार के खिलाफ चलाए गए नेगेटिव कैम्पेन ने बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस भी खराब किया। अल्लू अर्जुन के मैनेजर और उनके फैन क्लब के अध्यक्ष ने ट्रोल्स के खिलाफ हैदराबाद के माधोपुर के साइबराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।विजय की टीम ने दर्ज कराई शिकायत
विजय देवरकोंडा की टीम से एक शख्स ने एक्स पर शिकायत दर्ज कराने के दौरान की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, "साइबर क्राइम शिकायत उन व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है जिन्होंने फैमिली स्टार फिल्म और अभिनेता विजय देवरकोंडा को टारगेट किया है और प्लान करके उनके खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाए हैं। पुलिस अधिकारियों ने पहले ही कार्रवाई शुरू कर दी है और फर्जी आईडी और उपयोगकर्ताओं का पता लगा रहे हैं और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।"यह भी पढ़ें- Crew Worldwide Box Office Day 7: दुनियाभर में 'क्रू' ने उड़ाया गर्दा, पहले हफ्ते में ही कमा लिए इतने करोड़
Cyber Crime Complaint lodged against individuals who are part of orchestrated attacks and planned negative campaigns targeting The #FamilyStar movie and actor #VijayDeverakonda.
The police officials started taking action already and are tracing the fake ids and users and assured… pic.twitter.com/wQH8JxiS0G
— Suresh PRO (@SureshPRO_) April 7, 2024