'जिंदगी में झेलीं तकलीफें, लेकिन मन में नहीं कोई कड़वाहट', Farah Khan ने मां के निधन के बाद किया भावुक पोस्ट
26 जुलाई को कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) की मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) का निधन हो गया था। मां के निधन के करीब 10 दिन बाद फराह खान ने अपनी मां की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। हाल ही में साजिद खान ने भी मां के लिए एक भावुक नोट लिखा था और अब फराह ने अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओम शांति ओम की निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) अब इस दुनिया में नहीं हैं। लंबी बीमारी के बाद 26 जुलाई को उनका 79 साल की उम्र में निधन हो गया था। मां के जाने के बाद फराह टूट गई थीं। अब 10 दिन बाद उन्होंने मां की मृत्यु पर दुख जताया है।
मां के साथ यादगार पल किए शेयर
बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं मेनका ईरानी के साथ बेटी फराह खान ने कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक फोटो में नन्ही फराह अपनी मां की गोद में बैठी हैं। एक फोटो उनकी शादी के दौरान की है। वहीं, एक फोटो फराह की मां मेनका के जवानी के दिनों की है। इन यादों से भरी झलकियों के साथ फराह खान ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
फराह खान की मां ने झेली थीं कई तकलीफें
फराह खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरी मां बहुत यूनिक इंसान थीं। वह कभी भी अपने ईर्द-गिर्द लाइमलाइट या बवाल नहीं चाहती थीं। अपनी शुरुआती जिंदगी में कई तकलीफें झेलने के बावजूद वह एक ऐसी इंसान थीं, जिनके मन में किसी के प्रति न ही कड़वाहट थी और ना ही जलन। उनसे मिलने वाला हर इंसान उनसे प्यार करता था और समझता था कि हमें सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिला है। शायद वह साजिद और मुझसे कहीं ज्यादा मजाकिया और मजेदार थीं।"
यह भी पढ़ें- साजिद खान को सता रही है मां मेनका की याद, निधन के 9 दिन बाद शेयर किया भावुक पोस्ट