Move to Jagran APP

'जिंदगी में झेलीं तकलीफें, लेकिन मन में नहीं कोई कड़वाहट', Farah Khan ने मां के निधन के बाद किया भावुक पोस्ट

26 जुलाई को कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) की मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) का निधन हो गया था। मां के निधन के करीब 10 दिन बाद फराह खान ने अपनी मां की याद में एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। हाल ही में साजिद खान ने भी मां के लिए एक भावुक नोट लिखा था और अब फराह ने अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।

By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 05 Aug 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
मां के निधन के 10 दिन बाद फराह खान ने किया भावुक पोस्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओम शांति ओम की निर्देशक फराह खान की मां मेनका ईरानी (Menaka Irani) अब इस दुनिया में नहीं हैं। लंबी बीमारी के बाद 26 जुलाई को उनका 79 साल की उम्र में निधन हो गया था। मां के जाने के बाद फराह टूट गई थीं। अब 10 दिन बाद उन्होंने मां की मृत्यु पर दुख जताया है।

मां के साथ यादगार पल किए शेयर

बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं मेनका ईरानी के साथ बेटी फराह खान ने कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। एक फोटो में नन्ही फराह अपनी मां की गोद में बैठी हैं। एक फोटो उनकी शादी के दौरान की है। वहीं, एक फोटो फराह की मां मेनका के जवानी के दिनों की है। इन यादों से भरी झलकियों के साथ फराह खान ने एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।

Farah Khan mother

फराह खान की मां ने झेली थीं कई तकलीफें

फराह खान ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरी मां बहुत यूनिक इंसान थीं। वह कभी भी अपने ईर्द-गिर्द लाइमलाइट या बवाल नहीं चाहती थीं। अपनी शुरुआती जिंदगी में कई तकलीफें झेलने के बावजूद वह एक ऐसी इंसान थीं, जिनके मन में किसी के प्रति न ही कड़वाहट थी और ना ही जलन। उनसे मिलने वाला हर इंसान उनसे प्यार करता था और समझता था कि हमें सेंस ऑफ ह्यूमर कहां से मिला है। शायद वह साजिद और मुझसे कहीं ज्यादा मजाकिया और मजेदार थीं।"

यह भी पढ़ें- साजिद खान को सता रही है मां मेनका की याद, निधन के 9 दिन बाद शेयर किया भावुक पोस्ट

Farah Khan with mother

मेनका ने लोन चुकाने में की थी कई लोगों की मदद

फराह खान ने आगे लिखा, "मुझे नहीं पता कि वह उन्हें मिल रहे सच्चे प्यार और श्रद्धांजलि को देख पा रही हैं या नहीं। सिर्फ हमारे दोस्त या फिर परिवार के लोग ही नहीं, बल्कि उनके साथी कलाकार और हमारे घर में काम करने वाले लोग यह कहने आये कि कैसे मेरी मां ने उन्हें लोन के वक्त मदद की थी या उन्हें पैसे भेजे थे और इसके बदले में कभी उम्मीद नहीं की थी।"

Farah Khan mother

काम पर लौटीं फराह खान

फराह खान ने मां मेनका का इलाज कर रहे डॉक्टर्स से लेकर उन्हें श्रद्धांजलि देने आये लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि वह अब काम पर वापसी कर रही हैं, क्योंकि उनकी मां को इसी चीज पर गर्व था। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मां को खोने का दर्द हमेशा रहेगा। उन्होंने अपनी मां को अपना एक हिस्सा बताया।

Farah Khan mother death

फराह खान ने आगे कहा, "मैं यूनिवर्स की आभारी हूं जो वह हमारी मां बनीं और हमें उनकी देखभाल करने दिया जिस तरह से उन्होंने अकेले ही पूरी जिंदगी हमारी देखभाल की। अब कोई शोक नहीं। मैं हर दिन उनका जश्न मनाना चाहती हूं। आप सभी का शुक्रिया। नोट- जो गाना बज रहा था वह उनके पसंदीदा कंट्री सिंगर डॉन विलियम्स का था। यह जानने के बाद शायद वह सोचेंगी कि मैंने इसे यहां इस्तेमाल करना बहुत फिल्मी काम है।"

यह भी पढ़ें- जोया अख्तर ने Farah Khan की मां के निधन पर दी श्रद्धांजलि, बोली -'आपने मेरे जीवन को आकार दिया'