Move to Jagran APP

KGF की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले शख्स को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया सीइओ, आने वाली हैं ये फिल्में

Excel Entertainment CEO Vishal Ramchandani एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विशाल फिल्मों की मार्केटिंग से जुड़ गये। अगर एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्मों की लिस्ट देंखें तो फुकरे 3 जी ले जरा के अलावा वेब सीरीज दहाड़ भी इसी साल रिलीज होने वाली है।

By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 08 May 2023 05:50 PM (IST)
Hero Image
Farhan Akhtar and Ritesh Sidhwani Appoints Vishal Ramchandani CEO. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने विशाल रामचंदानी को अपनी कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट का सीइओ नियुक्त किया है। विशाल पिछले 15 सालों से कम्पनी के साथ काम कर रहे हैं। 2018 में उन्हें बिजनेस हेड बनाया गया था। 

एसबीए की पढ़ाई किये हुए विशाल ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था। विशाल ने इस दौरान खुद को इंडस्ट्री के सबसे मजबूत मार्केटिंग माइंड्स में से एक के रूप स्थापित किया था।

केजीएफ को हिंदी बेल्ट में लाने का श्रेय

उन्होंने एक्सेस एंटरटेनमेंट की फुकरे, बार-बार देखो, गोल्ड और गली ब्वॉय जैसी फिल्मों के लिए अवॉर्ड विजेता मार्केटिंग कैंपेन को लीड किया था। कंपनी में शामिल होने के पांच साल के अंदर उन्हें 2013 में एक्सेल के मार्केटिंग डिवीजन के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

View this post on Instagram

A post shared by Excel Entertainment (@excelmovies)

बिजनेस हेड के रूप में विशाल ने एक्सेल एंटरटेनमेंट को एक क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस से स्टूडियो में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टूडियो अब अपनी फिल्मों की फंडिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन खुद करता है।

विशाल के नेतृत्व में ही कंपनी ने केजीएफ जैसे अलग कंटेंट पर दांव खेला, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। कन्नड़ फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ही हिंदी बेल्ट में रिलीज किया था। सीइओ के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ, विशाल कंपनी को एक अग्रणी वैश्विक रचनात्मक स्टूडियो में बदलने की इच्छा रखते हैं।

विशाल ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा, "मैं एक्सेल एंटरटेनमेंट में सीईओ की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित और खुश हूं। पिछले 15 वर्षों से यह मेरा घर रहा है। मैं भविष्य के लिए हमारे विजन को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि हम मनोरंजन की सीमाओं को पीछे छोड़ आगे बढ़ना जारी रखेंगे, ताकि दुनिया भर के दर्शकों के लिए असाधारण कंटेंट पेश किया जा सके।"

एक्सेल की आने वाली फिल्में

अगर एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्मों की बात करें तो फुकरे 3, युद्धरा, कहां खो गये हम, जी ले जरा और मडगांव एक्सप्रेस शामिल हैं। फुकरे 3 अब नवम्बर में रिलीज होगी। फिल्म पहले सात सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, मगर इस तारीख को शाह रुख खान की जवान आने के बाद फुकरे 3 को नवम्बर तक खिसका दिया गया है। जवान पहले 2 जून को रिलीज के लिए स्लेटेड थी। एक्सेल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज दहाड़ 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।