'आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले', Animal की आलोचना पर बोले Farhan Akhtar, अल्फा रोल का बताया मतलब
संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का अल्फा मेल अवतार कई लोगों को रास नहीं आया था जिसमें से एक जावेद अख्तर भी थे लेकिन उनके बेटे फरहान अख्तर की राय बिल्कुल अलग है। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने एनिमल जैसी फिल्म को बनाने और एल्फा मेल को लेकर अपनी राय बताई है। जानिए उन्होंने क्या कहा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल जब रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर बेशक खूब कमाई की लेकिन इसकी आलोचना भी कम नहीं हुई। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार यानी रणबीर का अल्फा मेल कैरेक्टर दर्शकों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज को भी रास नहीं आया था। यहां तक कि जावेद अख्तर ने भी फिल्म की आलोचना की थी। हालांकि, फरहान अख्तर ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचते हैं।
फरहान अख्तर अभिनेता के साथ-साथ निर्देशक और निर्माता भी हैं। उन्होंने दिल चाहता है, लक्ष्य, डॉन (Don) जैसी तमाम फिल्में बनाई हैं। यूट्यूबर राज शमनी के साथ बातचीत में जब फरहान अख्तर से रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल को लेकर सवाल किया गया, तब अभिनेता ने बताया कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं।
एनिमल पर क्या बोले फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने कहा, "मैं नहीं मानता हूं कि कुछ चीजें दिखाई नहीं जानी चाहिए। हम एक ऐसी फील्ड में हैं, जहां कोई मुझसे कहता है, 'आप इस तरह की फिल्म नहीं बना सकते हैं' तो मैं कहूंगा, 'आप कौन होते हैं मुझे बताने वाले कि मुझे क्या बनाना चाहिए और क्या नहीं?' मुझे इस देश के कानून द्वारा अनुमति दी गई है और मुझे आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन की फ्रीडम है कि मैं जो चाहूं कह सकता हूं।"यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan से पहले फरहान अख्तर ने ऋतिक रोशन को ऑफर की थी Don, कहानी लिखते-लिखते क्यों बदल लिया था मन?
फरहान ने आगे कहा, "मैं कभी किसी फिल्ममेकर या लेखक या निर्माता या किसी से नहीं कहूंगा, 'यार इसे मत बनाओ' या 'इस तरह की फिल्म नहीं बनाई जा सकती'। हर किसी का अपना-अपना विचार होता है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि यह सही है और ऐसा करना खतरनाक है।"