Move to Jagran APP

Entertainment News: 'जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो मेरा काम लोगों को याद रहे', दंगल गर्ल फातिमा शेख ने खोले अपने दिल के राज

दंगल फिल्म अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने कहा कि कटेंट कही भी दिखाया जाए काम तो कलाकार को वैसे ही करना होगा जैसे वह करते आए हैं। आगे बोलीं कि मैं बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी पहले भी नहीं थी अब भी नहीं हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि जब मैं इस दुनिया से जाऊं तो मेरा काम लोगों को याद रह जाए।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Tue, 23 Apr 2024 06:00 AM (IST)
Hero Image
जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो मेरा काम लोगों को याद रहे'- दंगल गर्ल फातिमा शेख
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कलाकार अक्सर कहते हैं कि अब अभिनय करने के लिए केवल बड़ा पर्दा ही नहीं है। डिजिटल प्लेटफार्म के दौर में अब कई माध्यम खुल गए हैं। टीवी पर भी बड़े कलाकार काम करने से परहेज नहीं कर रहे हैं। दक्षिण भारतीय सिनेमा की ओर भी बॉलीवुड सितारों ने रुख कर लिया है। दंगल फिल्म अभिनेत्री फातिमा सना शेख का मानना है कि वह महत्वाकांक्षी तो नहीं हैं, लेकिन उन्हें ऐसा काम करना है, जो याद रखा जाए।

मुझे टीवी का माध्यम भी बहुत कमाल का लगता है- फातिमा

दैनिक जागरण से बातचीत में फातिमा कहती हैं कि डिजिटल प्लेटफार्म पर काम करने से सिक्योरिटी तो महसूस होती ही है, लेकिन मुझे टीवी का माध्यम भी बहुत कमाल का लगता है। मुझे लगता है कि पहले कलाकार शायद सोचते थे कि यह डिजिटल प्लेटफार्म है या फलां कंटेंट टीवी पर आएगा। अब कलाकार केवल अपने रोल के बारे में सोचते हैं। इन बदलते माध्यमों के बीच कलाकारों के लिए बस उनकी प्रक्रिया नहीं बदली है।

कंटेंट कही भी दिखाया जाए

आगे बोलीं कि कंटेंट कही भी दिखाया जाए, काम तो कलाकार को वैसे ही करना होगा, जैसे वह करते आए हैं। मैं माध्यम के बारे में वैसे भी ज्यादा सोचती नहीं हूं। मैं बहुत ज्यादा महत्वाकांक्षी पहले भी नहीं थी, अब भी नहीं हूं। मैं बस इतना चाहती हूं कि जब मैं इस दुनिया से जाऊं, तो मेरा काम लोगों को याद रह जाए।

दक्षिण भारतीय सिनेमा में काम करना चाहेंगी फातिमा

क्या फातिमा का दक्षिण भारतीय फिल्में करने का मन नहीं करता है? इस पर वह कहती हैं कि मौका मिलेगा, तो बिल्कुल करूंगी। मैंने अपने बारे में पढ़ा था कि मैं किसी मलयालम फिल्म की रीमेक कर रही हूं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मैं दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख करूंगी, तो बता खुद बता दूंगी।