Fawad Khan: द लीजेंड पर ऑफ मौला जट्ट की भारत रिलीज पर फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर ऐसा हो जाता तो...
Fawad Khan पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने अपनी फिल्म मौला जट्ट की भारत में रिलीज को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है। मौला जट्ट पहले भारत में 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 01 Jan 2023 12:46 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान की फिल्म द लीजेंड पर ऑफ मौला जट्ट के भारत में रिलीज पर विराम लग गया है। ये फिल्म पहले 30 दिसंबर को भारत में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट को अनिश्चित काल के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इस खबर से भारत में फवाद खान के फैंस को बड़ा झटका लगा है। अब फवाद खान ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
भारत में कब रिलीज होगी मौला जट्ट?
'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पंजाबी भाषा में बनी हुई फिल्म है और इसने दुनियाभर में 200 करोड़ से ऊपर (पाकिस्तानी करेंसी में) की कमाई की है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद भारत में लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज भी होने वाली थी कि तभी सीबीएफसी ने इसे पास करने से इनकार कर दिया और अब इसकी रिलीज अनिश्चित काल के लिए टल गई है।
फवाद खान ने तोड़ी चुप्पी
फवाद खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर ने हांगकांग के किसी चैनल को इंटरव्यू दिया है। फवाद रह रहे हैं, 'कभी सुनने में आता है कि फिल्म रिलीज हो रही है कभी सुनने में आता कि रिलीज टल गई।' फवाद ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि अगर इस फिल्म को भारत में रिलीज किया जाएगा तो दोनों देशों के बीच आपसी रिश्ते और मजबूत होंगे।