Fighter: चंदन आनंद ने 'फाइटर' को लेकर दिया बड़ा बयान, Siddharth Anand के लिए कही ये बात
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर तीन हफ्तों के बाद गिरते-पड़ते 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। कुछ लोगों को सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म पसंद आई तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की थी। अब इस फिल्म में कैमियो भूमिका निभा चुके अभिनेता चंदन आनंद ने फिल्म को लेकर बात की है।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Thu, 15 Feb 2024 01:20 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ आनंद की एरियल एक्शन फिल्म 'फाइटर' को रिलीज हुए तीन हफ्ते पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार साथ में काम किया है। वहीं, इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर, चंदन आनंद समेत कई स्टार्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।
चंदन आनंद ने फिल्म 'फाइटर' में विंग कमांडर हरीश नौटियाल की कैमियो भूमिका निभाई है। अब हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की है और बताया है कि वो निर्देशक के फैन क्यों हैं। साथ ही फिल्म की आलोचना करने वालों को भी जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें: Fighter 3 Week Collection: 'फाइटर' ने Box Office पर भरी ऊंची उड़ान, आखिरकार 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म
फाइटर को लेकर काफी खुश हैं चंदन
न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में चंदन आनंद ने खुलासा किया कि वह निर्देशक के 'फैन' क्यों हैं और फाइटर उनके लिए 'आशीर्वाद' क्यों है। चंदन ने कहा, 'वह युवा, आकर्षक और अपनी कला के प्रति भावुक हैं। किसी भी अभिनेता के लिए यह हमेशा खुशी की बात होती है अगर उन्हें एक मास्टर निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिले।
चंदन ने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि फिल्म में मेरा एक छोटा सा हिस्सा है, यह मेरी कला के साथ कोई न्याय नहीं करेगा, लेकिन मैं गलत था। मुझे एहसास हुआ कि जब आप एक मास्टर निर्देशक के अंडर होते हैं, तो छोटे फ्रेम भी आपके लिए सफल होते हैं। मेरा अभी तक का सबसे अच्छा निर्णय इस फिल्म को साइन करना था।