Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput Death News: सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही है जांच

Sushant Singh Rajput Passes Away सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को आत्महत्या कर ली। अब इस मामले मे पुलिस जांज कर रही है।

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Mon, 15 Jun 2020 02:37 PM (IST)
Sushant Singh Rajput Death News: सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, पुलिस कर रही है जांच
नई दिल्ली,जेएनएन। 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्म हत्या कर ली। सुशांत ने रविवार सुबह मुंबई में बांद्रा स्थित अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या की। घटना की जानकारी नौकर ने पुलिस को दी। सुशांत के निधन से फ़िल्म इंडस्ट्री को ज़बरदस्त झटका लगा है। हर कोई अफ़सोस मना रहा है कि इतना टैलेंटेड एक्टर इतनी कम उम्र में इस तरह दुनिया को अलविदा कह गया। सुशांत के सुसाइड की वजह फ़िलहाल डिप्रेशन मानी जा रही है। सुशांत की मौत की जांच की मांग भी उठने लगी है। उनके मामा ने न्यायिक जांच की मांग की है। सुशांत को याद करके सोशल मीडिया में उन्हें लगातार श्रद्धांजलि देने का दौर जारी है। हालांकि, इस मामले अब पुलिस जांच कर रही है। 

Sushant Singh Rajput Death News:

मुंबई में हो सकता है अंतिम संस्कार

सुशांत सिंह राजपूत का बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया है। डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पुलिस भी इस मामले की तफ्तीश कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद मुंबई में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इसके लिए उनके परिवार वाले मुंबई पहुंच गए हैं। 

छोटी बहन ने कहा- पैसे की नहीं थी दिक्कत

सुशांत सिंह राजपूत की छोटी बहन का अब बयान आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पुलिस को बयान दिया है कि सुशांत को पैसे की कोई परेशानी या दिक्कत नहीं थी। ना ही उन पर किसी तरह का कोई कर्ज़ था। रिपोर्ट्स के अुसार, पुलिस अभिनेता के बैंक अकाउंट्स की भी जांच करेगी। सुशांत के लैपटॉप और मोबाइल की भी पुलिस ने जांच की बात कही है।

हो रही है सीबीआई जांच की मांग

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर अब सीबीआई जांच की मांग हो रही है। पूर्व सांसद पप्‍पू यादव  ने इस घटना के पीछे साजिश का संदेह व्‍यक्‍त करते हुए सीबीआइ जांच की मांग की है। वहीं, सुशांत के मामा ने भी जांच की मांग की है। उनका कहना है कि सुशांत सुसाइड करने वाले इंसान नहीं थे।

पढ़ें पूरी ख़बरः  पप्‍पू यादव ने की CBI जांच की मांग, दोस्‍त बोले- घटना पर विश्‍वास नहीं होता 

घर के बाहर प्रसंशकों की भीड़

सुशांत के घर के बाहर यानी पटना में काफी भीड़ लग गई हैं। टॉपर रहे सुशांत की आत्महत्या की ख़बर से लोग काफी निराश हैं। राजीव नगर स्थित उनके घर के बाहर काफी भीड़ इक्कठा हो गई गई है।

मुंबई पुलिस ने कहा- अभी तक कोई भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले मुंबई पुलिस का बयान आया है। डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा है कि डेथ स्पष्ट रूप से फांसी के कारण हुई है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद ही  उनकी मौत का सही कारण बता सकती है। अब तक, हमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

हॉस्पिटल ले गया पार्थिव शरीर

सुशांत के पार्थिव शरीर को एंबुलेस के जरिए  Dr RN Cooper Municipal General Hospital पहुंचाया गया है। यहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस मौजूद रही है।

मामा ने की जांच की मांग

इस बीच सुशांत के मामा ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में उनकी मौत की न्यायिक जांच करवाने का मांग की है। उनका कहना है कि सुशांत सुसाइड करने वाले इंसान नहीं थे। 

फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

टीवी से फ़िल्मों का सफ़र तय करने वाले सुशांत ने कम वक़्त में अपने लिए बड़ा मुकाम बना लिया था। उन्होंने मौजूदा पीढ़ी के टैलेंटेड अभिनेताओं में गिना जाता था और इंडस्ट्री को उनसे काफ़ी उम्मीदें थीं। महज़ 34 साल की उम्र में सुशांत के निधन की ख़बर फैलते हुए मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। 

इसे पढ़िए: सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, शाहरुख़ ख़ान ने कहा- मुझसे बहुत प्यार करता था

दरवाज़ा तोड़कर निकाला गया शव

एएनआई के ट्वीट के अनुसार, पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जब उनका पार्थिव शरीर मिला, उस वक़्त कुछ दोस्त भी मौजूद थे। दरवाज़ा तोड़कर देखा तो उनका शरीर पंखे से लटका हुआ था। सुशांत के इस दुखद क़दम के पीछे अवसाद को कारण माना जा रहा है। बताया गया कि वो पिछले 6 महीनों से डिप्रेशन में थे। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है।

उनके निधन की ख़बरे से इंडस्ट्री सदमे में है। कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के ज़रिए उनके निधन दुख जताया है। फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए हैरानी जताई है।

सुशांत ने बॉलीवुड में 'काय पो चे' फ़िल्म से डेब्यू किया था। इस फ़िल्म में उनके अभिनय को ख़ूब सराहा गया था।उनकी आख़िरी फिल्म 'छिछोरे' थी। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया था। फ़िल्म में श्रद्धा कपूर फीमेल लीड में थीं। संयोग से इस फ़िल्म की कहानी भी डिप्रेशन और सुसाइड की कोशिश पर आधारित थी। फ़िल्म को बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता मिली थी।  

उन्होंने फिल्म अभिनेता आमिर खान के साथ फिल्म पीके में काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत पटना के रहने वाले थे। दिल्ली से उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर एक्टर बनने का सपना आंखों में लेकर मुंबई का रुख़ किया था।