Move to Jagran APP

Box Office: चीन में बाहुबली 2 धड़ाम, चौथे दिन इतना बुरा हाल

ये कमाई हाल के वर्षों में रिलीज़ हुई आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम और बजरंगी भाईजान से कम है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 09 May 2018 11:46 AM (IST)
Hero Image
Box Office: चीन में बाहुबली 2 धड़ाम, चौथे दिन इतना बुरा हाल
मुंबई। अब ये साफ़ हो गया है कि भारत में बॉक्स ऑफ़िस का सारा रिकॉर्ड तोड़ने वाली एस एस राजमौली की बाहुबली - द कन्क्लूजन चीन वालों को उतनी पसंद नहीं आई है जितनी अब तक की इंडियन फिल्में आती रही हैं। और यही कारण रहा है कि वहां इस फिल्म को चौथे दिन भी अच्छा कलेक्शन नहीं मिला है।

चीन के बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के चौथे दिन यानि सोमवार को बाहुबली 2 को 63 प्रतिशत से भी अधिक का नुकसान उठाना पड़ा। फिल्म को 0.89 मिलियन डॉलर यानि छह करोड़ 38 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। चीन में अब बाहुबली 2 की कमाई 8.56 मिलियन डॉलर यानि 57 करोड़ 58 लाख रूपये हो गई है। ये हाल के वर्षों में रिलीज़ हुई आमिर खान की दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम और बजरंगी भाईजान से कम है। बाहुबली ने रविवार को 2.26 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ 15 लाख रूपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानि शनिवार को भी फिल्म को सिर्फ 2.94 मिलियन डॉलर का कलेक्शन मिला था। फिल्म ने चीन में 2. 43 मिलियन डॉलर यानि 16 करोड़ 24 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी।

याद कीजिये जब एक साल पहले भारत के बॉक्स ऑफ़िस से दुनिया भर में एक तूफ़ान उठा था। धीरे धीरे वो कमाई की सुनामी में बदला और सूरमा फिल्मों के सारे कारोबारी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। बाहुबली द कन्क्लूजन ने भारत सहित दुनिया के कई मुल्कों में धाक जमाई लेकिन चीन ने , जहां हर भारतीय निर्माता सिर्फ़ इसलिए जाना चाहता है कि वहां से जमकर कमाई हो, बाहुबली 2 को हाथों हाथ नहीं लिया है। ये बात समझ से परे है कि जिस फिल्म ने भारत में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए उसे चीन वालों ने हाथों हाथ क्यों नहीं लिया l चीन में 7000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई फिल्म बाहुबली 2, सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान से पीछे रह गई जो 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गई थी लेकिन इस विजुवल ट्रीट को आमिर खान की दंगल (7000 स्क्रीन्स), सीक्रेट सुपरस्टार (6000 स्क्रीन्स) और हिंदी मीडियम (4000 स्क्रीन्स) से अधिक स्क्रीन्स मिली हैं। साल 2017 में 28 मई को रिलीज़ हुई बाहुबली –द कन्क्लूजन में प्रभास, राना दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, राम्या शेट्टी और सत्यराज ने काम किया था। दो महीने पहले ही जब बजरंगी भाईजान को चीन में रिलीज़ की अनुमति मिली थी उसी दौरान वहां हिंदी मीडियम के साथ बाहुबली 2 को हरी झंडी दे दी गई। चीन सहित इंटरनेशनल मार्केट को देखते हुए फिल्म को एडिट कर नया वर्जन बनाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म द इन्क्रेडिबल हल्क़ को एडिट करने वाले विन्सेंट टेबलियन से बाहुबली को नए सिरे से एडिट करवाया गया है ताकि चीन के दर्शकों में इस फिल्म की इंटरनेशनल छवि बने। बाहुबली के इस दूसरे भाग ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर 510 करोड़ 99 लाख रूपये का कलेक्शन किया है जबकि वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 1715 करोड़ रूपये है।

यह भी पढ़ें: Box Office: चीन वालों को समझ क्यों नहीं आ रही बाहुबली की भव्यता, बस इतने करोड़